विभिन्न राज्यों में फंसे नई टिहरी के लोगों की घर वापसी

नई टिहरी:- कोरोनावायरस के कारण किये गए देशव्यापी लॉक डाउन में देश के विभिन्न राज्यों में फंसे जनपदवासियों की घर वापसी लगातार जारी है।शुक्रवार देर रात तक मुनिकीरेती पहुंचे 87 जनपदवासियों को 5 वाहनों से प्रातः उनके गंतव्यों के लिये रवाना कर दिया गया है।
उपजिलाधिकारी नरेंद्रनगर युक्ता मिश्र ने बताया की रात को देश के विभिन्न राज्यो से 87 जनपदवासी मुनिकीरेती पऊँचे। जिनके ठहरने, भोजन इत्यादि की व्यवस्था मुनिकीरेती में की गई। आज प्रातः सभी का  स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर वाहनों में बैठाकर उनके गांवों के लिए रवाना किया गया। उन्होंने बताया की आगंतुको को जिन वाहनों में बैठाया जा रहा है ।
  1. उनका बखूबी सेनिटाइजेशन किया जा रहा है। इस दौरान सोशल डिस्टनसिंग का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। गांवों के लिए रवाना किये गए व्यक्तियों में  तहसील टिहरी के  07,  कीर्तिनगर 09,  देवप्रयाग 07, कंडिसोड 09,  गजा 04, नरेंद्र नगर 01,  धनोल्टी 18, जाखणीधार 01,  घनसाली 14,  प्रताप नगर 17 शामिल है। देश के विभिन्न राज्यों से जनपद में आने वाले व्यक्तियों को 14 दिन के कोरेंटिन पर रखा जा रहा है।जिनकी निरंतर निगरानी की जा रही है।



Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार