देशी शराब की तस्करी में नेपाली फार्म से तस्कर गिरफ्तार

रायवाला–प्रदेश में कोविड-19  के कारण तीसरे चरण का लॉकडाउन जारी हैं।कोरोना के कारण जारी लॉक डाउन के दृष्टिगत अवैध रूप से शराब की बिक्री व तस्करी होने की संभावनाओं के मध्य नजर थाना रायवाला के समस्त अधिकारी और कर्मचारी को अवैध रूप से शराब की बिक्री या तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए आदेश दिया गया हैं। 
 जबकि सोमवार से सरकार ने शराब की ब्रिकी की अनुमति दे दी हैं। लेकिन कही कही पर अभी देशी शराब  के टेंडर नहीं हुए हैं। तो वहां पर शराब की तस्करी हो रही हैं।ऐसे ही आज बुधवार को पुलिस ने शराब तस्कर को 50 पव्वे देशी शराब जाफरान की तस्करी करते अभियुक्त सुरेंद्र जाटव पुत्र अमर सिंह निवासी नई जाटव बस्ती कोतवाली ऋषिकेश को स्कूटी फसीनो UK14A5776 पर 50 पव्वे देशी शराब जाफरान की तस्करी करते नेपाली तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम अभियोग पंजीकृत किया गया हैं।

Comments

Popular posts from this blog

नन्ही दुनिया ने अपना 74 वां स्थापना दिवस मनाया

राज्यपाल ने पुलवामा व कारगिल के शहीदों,परिजनों को सम्मानित किया