स्मैक न मिलने पर दानपात्र पर किया हाथ साफ़

 देहरादून– कोरोना काल में जहां सम्पूर्ण राज्य में लॉक डाउन लागू है व लॉक डाउन की स्थिति में असामाजिक तत्वों के  पास पैसा न होने के कारण आपराधिक गतिविधियों में बढ़ोत्तरी की संभावना से इनकार नही किया जा सकता हैं।थानाध्यक्ष राजपुर द्वारा रात्रि को अनावश्यक रूप से घूमने वालो पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देशित किया गया। 11 मई की रात्रि को डाकपट्टी क्षेत्र में चीता मोबाइल गस्त पर थी। समय करीब 2 बजे एक व्यक्ति ओल्ड मंसूरी रोड पर आता दिखाई दिया।
जिसको रोकने का प्रयास किया गया किन्तु यह भागने लगा जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त व्यक्ति को ओल्ड मसूरी रोड पर पकड़ लिया, इसके कब्जे से चाकू व कुछ रेजगारी नगदी कुल 184 रुपये बरामद हुुए। अभियुक्त शिवराम मौर्य उम्र 21 वर्ष पुत्र रामजस मौर्य नि0 ओल्ड मंसूरी रोड डुंगल गांव ने रात्रि मैं घूमने का कोई उचित कारण नही बता पाया, इस प्रकार अभियुक्त को अंतर्गत धारा 4/25 शस्त्र अधि0 व धारा 188, 268, 269,270 ipc व 51(b) डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट में गिरफ्तार किया गया।पुलिस की पूछताछ पर अभियुक्त शिवराम ने बताया कि यह बचपन से देहरदून में अपने माँ पिता के साथ रह रहा हैं।वर्तमान में कोई काम नही करता हूं तीन वर्ष पूर्व यह थाना राजपुर से ही चोरी के केस में जेल जा चुका हूं, करीब 3-4साल से स्मैक पीने का आदि हूं, स्मैक न मिलने के कारण रात्रि को गांव के पास मंदिर से दान पात्र से पैसे चोरी किये जो पैसे बरामद हुए हैं।वही है कुछ खर्च कर लिए थे।ज्यादा पैसे न मिलने के कारण यह चोरी की फिराक में कल रात्रि को पुनः निकला था, चाकू को इसने अपनी सुरक्षा के लिए रख लिया था, की पुलिस गस्ती दल की सतर्कता के कारण पकड़ा गया। 

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार