देवकी भंडारी ने अपनी सारी जमापूंजी कोरोना केयर फंड में दी

चमोली–देवभूमि उत्तराखंड पौढ़ी गढ़वाल  धरी गांव, कठूली  वर्तमान गौचर निवासिनी देवकी भंडारी धर्मपत्नी स्वर्गीय हुकुम सिंह भंडारी  ने कोरोना महामारी के इस वैश्विक संकट में प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर अपने जीवन में कमाई व संचित की गई धनराशि की एक-एक पाई को प्रधानमंत्री केयर फंड में 10 लाख रुपये की आर्थिक सहयोग राशि के रूप में समर्पित की हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि  देवकी भंडारी ने अपने नाम को चरितार्थ करते हुए कोरोना वायरस  के वैश्विक संकट में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पीएम केयर फंड में 10 लाख रुपए की अपनी सारी पूंजी अपने देश के जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आज दान की है।
इस भरत भूमि में दानवीर कर्ण और राजा बलि की दानवीरता की कहानियाँ हमने सिर्फ किताबों में पढ़ी थी। लेकिन आज साक्षात देख भी ली है। निस्वार्थ भाव से सब कुछ त्याग और दान देने की हमारी भारतीय संस्कृति को पुनर्जीवित करते हुए  देवकी  ने अकेले होकर भी पूरे भारतवर्ष को अपना परिवार समझा और हमारे सामने एक अनुकरणीय उदाहरण पेश किया। नारी शक्ति के रूप में हम सबके लिए बहुत बड़ी प्रेरणा हैं। कोरोना से लड़ने के लिए ऐसा हर एक प्रयास इस जंग को मजबूत करेगा। देवकी भंडारी का यह सहयोग निश्चित रूप से हमारे देश के काम आएगा और हमें इस कठिन दौर से बाहर निकालने में मदद करेगा।  मुख्यमंत्री ने  इस त्याग और दानशीलता की सद्धभावना के लिए देवकी भंडारी का आभार व्यक्त किया है। 

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार