सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखनी है शायद सी एम भुल गये

देहरादून –मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर रात्रि 9 बजे अपने परिवार सहित आवास में दीपक जलाये मगर शायद वह भुल गये की हमें भी सामाजिक दूरी का पालन करना था लेकिन वह नहीं कर पाये। दून में भी लोगों ने अपने घरों की छतों पर दीए जलाकर प्रकाश किया लेकिन कुछ लोगों ने आज फिर पहले वाली गलती दोहराई और जैसे थाली बजाते हुए सड़कों पर आए थे वैसे ही आतिशबाजी कर दी जो पिछले 12 दिनों से पोलूशन का स्तर घट गया था उसे फिर बढ़ा दिया है।
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को भी उनके सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि कोरोना वायरस से संघर्ष में इससे अवश्य ही हम सभी का उत्साह बढ़ेगा। पूरे देश ने जिस संयम और एकजुटता का परिचय दिया है, वह प्रेरणादायक है। हम अपने आत्मबल की शक्ति से कोरोना वायरस के खिलाफ लङाई में जरूर जीतेंगे। बस हमें निराश नहीं होना है, धैर्य और संयम बनाए रखना हैं।घर पर रहना है, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखनी है और सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करना है। 

Comments

Popular posts from this blog

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत