आठ पेटी देशी शराब के साथ सेल्समैन गिरफ्तार

सेलाकुई– लॉक डाउन के चलते खैरी तिराहे पर संन्दिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की सघंन चैकिंग के दौरान स्थान डी.बी.एस. तिराहा खैरी रोड से वाहन संख्या HR-01-W-3737 सफारी को चैक किया गया जिसमें 08 पेटी (400 पव्वे देशी शराब ) जाफरान के साथ प्रमोद कुमार पुत्र दान सिंह निवासी ग्राम नगला चुन्नी थाना भोगांव जिला मैनपुरी उत्तर प्रदेश हाल C/o गुड्डू सहसपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 31 वर्ष को  गिरफ्तार किया गया।
जिसके विरूद्द थाना सेलाकुई पर धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया हैं।अभियुक्त प्रमोद कुमार द्वारा पूछताछ में बताया गया कि मैं सहसपुर में देसी शराब के ठेके में सेल्समैन का कार्य करता हूं। आज सुबह मैंने ठेके के गोदाम से शराब की पेटियां उठाई और सेलाकुई क्षेत्र में मजदूरों आदि को बेचने के लिए आया था। मुझे लालच आ गया क्योंकि आजकल कहीं भी शराब नहीं मिल रही हैं। और लोग महंगे दामों पर भी शराब को खरीद रहे हैं।



Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार