दुकान पर भीड़ जमा करने पर दो के विरुद्ध मुकदमा

 ऋषिकेश– करोना महामारी के दृष्टिगत लॉक डॉन के नियमों का कड़ाई से पालन करने का आदेश किया गया है।ऋषिकेश की समस्त चौकी प्रभारी के अंतर्गत अलग-अलग टीम गठित की गई हैं।जो लगातार क्षेत्र में गस्त करते हुए ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई कर रहे हैं जो लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते हैं। इस आदेश के अनुपालन में कल रात्रि गश्त के दौरान चौकी आईडीपीएल क्षेत्र में अलग-अलग जगह पर
                                  दो व्यक्तियों के द्वारा अपनी दुकान खोल कर अनावश्यक रूप से भीड़ इकट्ठी की गई थी।इन दोनों राकेश गुप्ता पुत्र स्वर्गीय त्रिलोक चंद निवासी मकान नंबर- 98, सर्वहारा नगर काले की ढाल और रामाज्ञा साहनी पुत्र स्वर्गीय दलसिंगांर आर साहनी निवासी -97, सर्वहारा नगर काले की ढाल ऋषिकेश को गिरफ्तार किया गया इन्होंने लॉक डाउन होने के बाद भीउत्तराखंड शासन व जिला मजिस्ट्रेट के आदेश धारा 144 सीआरपीसी का उल्लंघन किया। इसके विषय में समाचार पत्र इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा भी लगातार प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसके बावजूद भी उपरोक्त अभियुक्त संचित द्वारा  जिला मजिस्ट्रेट के आदेशों की अवहेलना करते हुए अपनी दुकान खोल कर नियमों के आदेश का उल्लंघन किया गया हैं। जिस पर अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।






Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार