चौरासी हजार रूपये की पकड़ी शराब

 ऋषिकेश– उत्तराखंड सरकार ने जहां शराब की कीमतों में 20% की कटौती की हैं। लेकिन फिर भी तस्करी अभी भी जारी हैं। आगामी होली त्यौहार से पूर्व जनपद में नशे को जड़ से समाप्त करने व शराब तस्करों के विरुद्ध पुलिस के द्वारा चेकिंग अभियान लगातार चलाया जा रहा है। पुलिस चेकिंग के दौरान 14 (चौदह) पेटी अंग्रेजी शराब की तस्करी करते हुए एक अभियुक्त मय मारुति 800 गाड़ी के गिरफ्तार किया।
जिसको पुलिस टीम के द्वारा पुराना बस अड्डा जाने वाले रास्ते पर हरिद्वार से आने वाले वाहनों की चेकिंग के दौरान एक मारुति 800 कार रंग सिल्वर नंबर UK07-G-0747 के चालक सचिन पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी मकान नंबर 38 गली नंबर 5 सीलमपुर थाना सीलमपुर दिल्ली हाल पता-  *गली नंबर 5 चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश उम्र 24 वर्ष  को चेकिंग के लिए रोका गया तो उसमें 14 (चौदह) पेटी (168 बोतल CRAZY ROMEO WHISKY) अंग्रेजी शराब बरामद हुई।पकड़ी गई शराब की अनुमानित कीमत  चौरासी हजार रूपये हैं। पकड़े गए अभियुक्त सचिन के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।









Comments

Popular posts from this blog

नन्ही दुनिया ने अपना 74 वां स्थापना दिवस मनाया

राज्यपाल ने पुलवामा व कारगिल के शहीदों,परिजनों को सम्मानित किया