आज के कोरोना वाॅरियर विनोद सफाई नायक

देहरादून–जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना वायरस  संक्रमण की वर्तमान स्थिति को देखते हुए जनपद आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के अधीन पूर्व गठित आईआरएस की तर्ज पर कोविद -19 रिस्पांस टीम  का गठन किया गया है।देहरादून के अन्तर्गत प्रत्येक विकासखण्ड में अतिरिक्त रेपिड रिसपोंस टीम  का गठन किया गया है। गठित टीमों में प्रत्येक विकासखण्ड में 2, नगर पलिका में  3 तथा नगर निगम में 5 अधिकारी तैनात किये गये हैं, जो अपने-अपने क्षेत्रों में होम क्वारेंटाइन में रखे गये नागरिकों की दैनिक स्वास्थ्य माॅनिटिरिंग की सूचना संकलित कर कन्ट्रोलरूम को उपलब्ध करायेगे।
विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओं ने जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करते हुए भोजन पैकेट उपलब्ध कराये, जिसमें मुख्यतः राधास्वामी सत्संग व्यास, उत्तरांचल पंजाबी महासभा, गुरूद्वारा रेसकोर्स, कालिका मन्दिर समिति, संजीव गुप्ता मन्नूगंज, गौतम सोनकर, गीताभवन, इण्डियन पब्लिक स्कूल राजावाला, अध्यक्ष सर्राफा मण्डल,मनभावन, शिव मन्दिर झण्डा बाजार, वेलनेस केटरिंग धर्मपुर, नैनीज बेकरी, ओपीज बेकरी एवं वरिष्ठ नागरिक लायंस क्लब द्वारा भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये।  जनपद में कुल 8400 भोजन पैकेट वितरित किये गये, जिनमें 2 वरिष्ठ नागरिक, 5 विद्यार्थी एवं जनपद के विभिन्न क्षेत्रों जैसे गोविन्द गढ 500, निकट कैन्ट बोर्ड 1000,  वाल्मिकी बस्ती करनपुर 480, ट्रांस्पोर्टनगर में 185, ओगल भट्टा 170, नन्दा की चैकी में 250, केहरी गांव 70,  चुक्खुवाला इन्दिरा कालोनी 850, कारगी चैक 240, मोथोरोवाला में 380, लालपुल 285, पटेलनगर में 183, सहारनपुर चैक में 175, निकट लक्खीबाग 160,  कुम्हार बस्ती 265, डीएल रोड 280, निकट गांधी शताब्दी अस्पताल 90, दून अस्पताल 75, हर्रावाला बस्ती में 260,
संजय कालोनी में 245, एकता विहार में 195 तरला अधोईवाला में 185, बंजारावाला में 155, नत्थनपुर में 150, अनिकेत विहार में 145, चन्द्रबनी 230, ऋषिकेश में 500, सेलाकुई में 300, डोईवाला में 250, कांवली में 140 व्यक्तियों को भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये। जिला प्रशासन की टीम द्वारा  जनपद के विभिन्न स्थानों पर 450 अन्नपूर्णा राशन किट वितरित की गयी, निकट हर्रावाला रेलवे स्टेशन में  दैनिक श्रमिकों को 200, देहरादून सदर में 250  पैकेट एवं ऋषिकेश में 150 पैकट  वितरित किये गये। प्रशासन की टीम द्वारा देहरादून सदर में ओवर रेटिंग पाये जाने पर 06 दुकानों के चालान किये। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव की पहल पर 4 माह की बच्ची को प्रतिदिन एक लीटर दूध रिस्पना नगर में एक दम्पति को उपलब्ध कराया जा रहा है।
जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि लाॅक डाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों  के दृष्टिगत प्रतिदिन उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक-एक कोरोना वाॅरियर को चुना जायेगा। 31 मार्च 2020 के सिविल सोसायटी से कोरोना वाॅरियर  सुनील मैसोन, अध्यक्ष सर्राफा मण्डल देहरादून तथा शासकीय विभाग से विनोद, पुत्र संतराम, कोरोना वाॅरियर (शासकीय)सफाई नायक नगर निगम वार्ड न0 21 एम.के.पी देहरादून में तैनात हैं।विनोद कुमार अपने समय पर ड्यूटी उपस्थित होते हैं तथा अपने कार्य को पूर्ण लगन एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य करते है।आज के कोरोना वाॅरियर सिविल सोसायटी से सुनील मैसोन,अध्यक्ष सर्राफा मण्डल देहरादून प्रतिदिन भोजन के पैकेट उपलब्ध करवाकर सहयोग प्रदान कर रहे हैं।आज के कोरोना वाॅरियर  शासकीय विभाग से विनोद पुत्र संतराम सफाई नायक,वार्ड न0 21, एम के पी नगर निगम देहरादून थे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार