कोरोना पॉजिटिव मिलने से जिला प्रशासन हुआ सक्रिय
देहरादून –दून में कोरोना का एक पॉजिटिव रोगी के मिलने की वजह से जिला प्रशासन सक्रिय हो गया हैं। और कोरोना वायरस कोविड-19 की रोकथाम तथा इसके प्रकोप को रोकने के लिए अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामजी शरण शर्मा के नेतृत्व में अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधी प्रशासन जी.एस कण्डवाल, जिला आपूर्ति अधिकारी जी.एस कण्डारी तथा फूड सेफ्टी और खाद्य आपूर्ति विभाग के रामेश चंद्र सिंह व अन्य कार्मिकों द्वारा होटल, रेस्टोरेंट, ढाबों इत्यादि के स्थलों पर निवारक गतिविधियां संचालित की गयी।
टीम द्वारा होटल एवं रेस्टोरेंट में सैनिटेशन(साफ-सफाई) बैठने के फर्नीचर, कचरे की नियमित निकासी, मैन्यु कार्ड इत्यादि की साफ-सफाई के साथ ही कपड़े की नैपकीन, वेटर की एप्रेन, वैक्युम क्लीनर, अन्य श्रेणी के सैनेटाइजर इत्यादि को चैक किया। इस दौरान टीम ने पैसिफिक माल, सिल्वर सिटी, क्रासरोड माॅल, सिटी जंक्शन, बिग बाजार और रेस्टोरेंट में कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए किये गये एहतियात और प्रयासों की जांच की साथ ही सैनिटाइजर, माॅस्क का स्टाॅक भी चैक किया। इसके अतिरिक्त टीम द्वारा सिनेमा और मल्टी काम्पलेक्स में सिनेमा के संचालन पर जिलाधिकारी द्वारा जो रोक लगाई गयी है उसका अनुपालन हो रहा है कि नहीं का भी निरीक्षण किया।
टीम द्वारा होटल एवं रेस्टोरेंट में सैनिटेशन(साफ-सफाई) बैठने के फर्नीचर, कचरे की नियमित निकासी, मैन्यु कार्ड इत्यादि की साफ-सफाई के साथ ही कपड़े की नैपकीन, वेटर की एप्रेन, वैक्युम क्लीनर, अन्य श्रेणी के सैनेटाइजर इत्यादि को चैक किया। इस दौरान टीम ने पैसिफिक माल, सिल्वर सिटी, क्रासरोड माॅल, सिटी जंक्शन, बिग बाजार और रेस्टोरेंट में कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए किये गये एहतियात और प्रयासों की जांच की साथ ही सैनिटाइजर, माॅस्क का स्टाॅक भी चैक किया। इसके अतिरिक्त टीम द्वारा सिनेमा और मल्टी काम्पलेक्स में सिनेमा के संचालन पर जिलाधिकारी द्वारा जो रोक लगाई गयी है उसका अनुपालन हो रहा है कि नहीं का भी निरीक्षण किया।
Comments
Post a Comment