पुलिस ने मजदूर परिवारों को खाने के पैकेट बंटे

 रानीपोखरी –रानीपोखरी पुलिस द्वारा जाखन नदी किनारे झुग्गी झोपडी मे रह रहे बिहार उत्तर प्रदेश झारखण्ड राज्यों  के मजदूर परिवारों को  उपलब्ध कराई खाद्य सामाग्री।
वर्तमान मे जनपद देहरादून में कोरोना वायरस के संक्रमण की  रोकथाम के लिए 22- मार्च से लगातार जनता कर्फ्यू व लाँक डाउन चल रहा हैं।
जिसके दृष्टिगत नदी में खनन कार्य बन्द चल रहा है, खनन कार्य के लिए बिहार, उत्तर प्रदेश व झारखण्ड राज्यों से आये मजदूर परिवार वर्तमान में रानीपोखरी स्थित जाखन नदी किनारे स्थित झुग्गी झोपडी में रह रहें है।  जिनके द्वारा थानाध्यक्ष रानीपोखरी को बताया गया कि लाँक डाउन में काम न मिलने के कारण उनके पास रुपये समाप्त हो गये हैं।
जिसके कारण वह अपने परिवार के लिये खाद्य समाग्री नहीं ले पा रहे हैं। और न ही वे अपने परिवार के साथ अपने घर ही जा पा रहे है। थाना रानीपोखरी पुलिस द्वारा उन परिवारों के भरण पोषण के लिए खाद्य सामग्रीयों का एक पैकेट जिसमें आटा, चावल दालें, मसालें, तेल, माचिस, सोयाबीन,सब्जी, नमक आदि रखकर कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान रखते हुयें वितरित किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार