जनता कर्फ्यू में दून की हर सड़क गली मोहल्ला इंसान विहीन

देहरादून– प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी द्वारा जनता के लिए जनता कर्फ्यू का आह्वान किया गया। वैसे तो कल से ही सड़कों पर आवाजाही कम हो गई थी लेकिन सुबह 7:00 बजे से ही रोड पर भी ट्रैफिक कम चला अमूमन सड़के सूनी ही रही देहरादून चकराता मार्ग, आईएसबीटी से हरिद्वार रोड वहीं रेलवे स्टेशन  भी खाली रहा, लगभग देहरादून की हर सड़क गली मोहल्ला इंसान विहीन रहा सुबह 7:00 बजे से लगभग 1:30 बजे तक हमने पूरे देहरादून का सर्वे किया तो हमें बहुत कम लोग मिले जो सड़कों पर निकले थे।
जो गाड़ियां सड़कों पर थी वह विशेष परिस्थिति में चल रही थी।कुछ एक गाड़ियां सड़कों चल रही थी जो शायद पी एम की  अपील को गंभीरता से नहीं ले रहे थे। तो वहीं नगर निगम भी अपनी कार्रवाई पर मुस्तैद था और हरिद्वार रोड को सैनिटाइज करते हुए आगे बढ़ रहे थी अगर इसी प्रकार से सोशल डिस्टेंस कुछ दिन और चलेगा तो कोरोना वायरस पर काबू पाया जा सकता हैं। बिना किसी नुकसान के पूरे देश में जिस प्रकार से इसे समर्थन मिला हैैं।इससे पूरा विश्वास हो गया है कि हम सभी मिलकर कोरोना वायरस से अपनी लङाई को अवश्य जीतेंगे। व्यापारियों, चिकित्सकों, सफाई कर्मियों और दूसरे कर्मचारियों की सराहना की जानी चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम आने वाली किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार है। आज जनता से जिस संयम का परिचय दिया, उससे हम सभी में काफी उम्मीदें जगती हैं। कठिन परिस्थितियों में सारे भारतवासी एक हो जाते हैं, वही हमारी ताकत है।  हम केन्द्र सरकार के भी निरंतर सम्पर्क में हैं। मैं प्रदेशवासियों को आश्वस्त करना चाहूंगा कि किसी भी प्रकार की खाद्यान्न व औषधियों की कमी हम नहीं होने देंगे
और अगर आवश्यकता पड़ी तो हम घर-घर जाकर खाद्यान्न व औषधियों पहुंचाने का काम करेंगे साथ ही जो हमारे मजदूर वर्ग हैं। जो रोजमर्रा की कमाई करके अपना जीवन यापन करते हैं उनके लिए भी सरकार जल्द फैसला लेगी। हम राज्य में किसी को भी भूखा नहीं रहने देंगे।मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जनता कर्फ्यू के दौरान स्वेच्छा से अपने घरों में रहकर इसे सफल बनाने के लिए उत्तराखंड की जनता का आभार व्यक्त किया है। जनता कर्फ्यू के दौरान मुख्यमंत्री अपने आवास पर रहे। उन्होंने फोन पर अधिकारियों से फीडबैक लिया। राज्य में कोरोना वायरस की अपडेटेड स्थिति और इसके बचाव कार्यों की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार