व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर शाम को थालियां बजाकर अभिनंदन करेंगे
देहरादून–प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल समिति की कार्यकारिणी की एक बैठक आज टेलिफोनिक कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू का पुरजोर समर्थन किया गया।संगठन से संबंधित सभी संस्थाएं एवं व्यापारी अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर
सभी अपने घर पर रहेंगे एवं शाम को 5:00 बजे स्वास्थ्य कर्मियों एवं जिन लोगों का जिक्र प्रधानमंत्री ने किया थाउनके लिए कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए तालियां, थालियां, घंटियां बजाकर एवं शंखनाद कर उनका अभिनंदन एवं उत्साह वर्धन करेंगे। सभी अपने ऊपर संयम रखेंगे तथा कोई भी बाजार अथवा सड़कों पर दूसरे की सक्रियता जांचने के लिए नहीं निकलेंगे।आज की टेली कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में प्रदेश महामंत्री विनय गोयल प्रदेश संयोजक राजेंद्र प्रसाद गोयल प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल
महानगर अध्यक्ष आनंद स्वरूप गुप्ता महानगर महामंत्री विवेक अग्रवाल महानगर कोषाध्यक्ष अशोक ठाकुर प्रदेश उपाध्यक्ष महावीर प्रसाद गुप्ता राजकुमार अरोड़ा विनोद गोयल कृष्ण लाल अहूजा राजकुमार रेखी, युवा व्यापारी एसोसिएशन के महानगर मंत्री अजय गुप्ता अनुज गोयल मनोज गोयल अजय गर्ग, अरविंद जैन अनिल मारवाह राजकुमार दीवान ने शिरकत की जिनमें निम्न सहयोगी संस्थाओं देहरादून डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन ,आढ़त बाजार देहरादून एसोसिएशन, जनरल मर्चेंटस् एसोसिएशन, युवा व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन, लुब्रिकेंट्स एसोसिएशन, टिंबर मर्चेंटस् एसोसिएशन ने भी जनता कर्फ्यू को सफल बनाने और कोरोना वायरस को हराने की अपील की।
Comments
Post a Comment