मोस्ट वाण्टेड अनिल पहलवान हुआ गिरफ्तार
देहरादून – पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल रेंज अजय रौतेला को सूत्रों से जानकारी मिली कि हरियाणा और दिल्ली का मोस्ट वाण्टेड एक लाख का इनामी व दिल्ली के मकोका सहित हत्या व फिरौती के कई गम्भीर मामलों में उद्घोषित गैंगस्टर अनिल उर्फ गंजा उर्फ लीला पहलवान पैरोल जम्प कर दून में नाम बदलकर रह रहा है तथा किसी गम्भीर घटना को कारित करने की फिराक में है । इस पर पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल रेंज द्वारा देहरादून पुलिस को कार्यवाही करने के निर्देश दिये। अपराधी के ठिकानों की जानकारी के लिए उपनिरीक्षक मौ0 यासीन, थानाध्यक्ष नेहरु कालोनी दिलवर नेगी, कानि0 दीपप्रकाश, का0 विजय, का0 अभिषेक को सूचना को संकलित करने के लिए लगाया गया । गोपनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ कि अभियुक्त देहरादून में राजपुर एरिया में कहीं रह रहा है ।
पुलिस के द्वारा और अधिक जानकारी एकत्रित की गयी एवं अभियुक्त के पुराने फोटो, वीडियो, हूलिया, रहन- सहन एवं उपयोग में लाये जाने वाले वाहनों की जानकारी की गयी । पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि वर्ष 2014 में अभियुक्त तिहाड़ जेल में निरुद्ध था उस दौरान देहरादून निवासी एक युवती जेल में मिलायी पर गयी थी जो कि उसकी पत्नी है । जेल के रिकार्ड में टीम को अपराधी की पत्नी का फोटो व पहचान पत्र पुलिस को मिला फोटो से तलाश प्रारम्भ की गयी । टीमें लगातार प्रयास कर रही थी कि विगत कुछ दिन पहले अपराधी की पत्नी अपनी बेटी के साथ दिखी पुलिस के द्वारा उस महिला की रैकी मेें दून विहार में जाती दिखी । पुलिस टीम द्वारा दून विहार एरिया को जीरोइंग किया गया । दून विहार के सभी मकानों की डिटेल प्राप्त की गयी । सभी किरायेदारों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्र की गयी । इस दौरान पुलिस टीम द्वारा सूचना की कन्फरमेशन के लिए संदिग्ध एरिया में गैस सिलेण्डर की डिलीवरी व सब्जी की ठेली लगायी गयी । एवं इस प्रकार कई दिनो की मेहनत से पुलिस को दून विहार में मकान नं0 259 संदिग्ध लगा जिसपर कई दिनों से ताला लगा था इस प्रकार पुलिस टीम इस मकान में अभियुक्त का आना जाना तस्दीक होने पर मकान के आस-पास के समस्त क्षेत्र सड़कों का एक ब्लू प्रिन्ट तैयार किया गया । विगत कई दिनों से उस मकान के आस-पास पुलिस द्वारा गोपनीय रुप से निगरानी कर यह सुनिश्चित किया गया कि उस मकान में मोस्ट वाण्टेड एक लाख रुपये का इनामी दुर्दान्त अनिल पहलवान ही अपने परिवार के साथ रह रहा है ।एस0ओ0जी0 प्रभारी अपनी टीम तथा थानाध्यक्ष नेहरु कालोनी ने अलग -अलग टीम बनाकर बुलेटप्रुफ जैकेटों से लैस होकर अस्लाहों के साथ गैंगस्टर अनिल पहलवान की गिरफ्तारी के लिए राजपुर क्षेत्र के लिए रवाना किया गया। पुलिस टीम राजपुर रोड़ से दून विहार जाने वाले सभी रास्तों पर गोपनीय रुप से नाका लगाकर बैठ गई। देहरादून से बाहर जाने वाले सभी रास्तों पर गोपनीय रुप से सम्बन्धित थानों की टीम को उस कार व उस अभियुक्त की जानकारी देकर सतर्क चैकिंग के भी आदेश दिये गये । पुलिस टीम दून विहार के रास्तों पर पहलवान के आने- जाने का इन्तजार कर रही थी कि तभी रात्रि करीब 07.40 पर पहलवान की कार राजपुर रोड़ से अन्दर आई पुुुलिस ने कार का पीछा किया एवं जैसे ही यह कार मकान नं0 259 के पास पहुंची कार से चालक उतरा । पहलवान को बिना मौका दिये कार सहित पकड़ लिया । पुलिस टीम को यह भी सूचना थी कि हो सकता है कि पहलवान के एसोशिएट सदस्य आस-पास रहते हों जिस पर अपने साथी को घिरा देखकर वे फायर कर सकते हैं इसलिए कम से कम समय में पुलिस द्वारा एरिये को चारों तरफ से कार्डन डाल दिया गया और सतर्क दृष्टि रखते हुए मौके पर ही पहलवान से पूछताछ कर कन्फर्म होने पर कि यह मोस्ट वाण्टेड अनिल पहलवान है को गिरफ्तार किया।
पुलिस के द्वारा और अधिक जानकारी एकत्रित की गयी एवं अभियुक्त के पुराने फोटो, वीडियो, हूलिया, रहन- सहन एवं उपयोग में लाये जाने वाले वाहनों की जानकारी की गयी । पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि वर्ष 2014 में अभियुक्त तिहाड़ जेल में निरुद्ध था उस दौरान देहरादून निवासी एक युवती जेल में मिलायी पर गयी थी जो कि उसकी पत्नी है । जेल के रिकार्ड में टीम को अपराधी की पत्नी का फोटो व पहचान पत्र पुलिस को मिला फोटो से तलाश प्रारम्भ की गयी । टीमें लगातार प्रयास कर रही थी कि विगत कुछ दिन पहले अपराधी की पत्नी अपनी बेटी के साथ दिखी पुलिस के द्वारा उस महिला की रैकी मेें दून विहार में जाती दिखी । पुलिस टीम द्वारा दून विहार एरिया को जीरोइंग किया गया । दून विहार के सभी मकानों की डिटेल प्राप्त की गयी । सभी किरायेदारों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्र की गयी । इस दौरान पुलिस टीम द्वारा सूचना की कन्फरमेशन के लिए संदिग्ध एरिया में गैस सिलेण्डर की डिलीवरी व सब्जी की ठेली लगायी गयी । एवं इस प्रकार कई दिनो की मेहनत से पुलिस को दून विहार में मकान नं0 259 संदिग्ध लगा जिसपर कई दिनों से ताला लगा था इस प्रकार पुलिस टीम इस मकान में अभियुक्त का आना जाना तस्दीक होने पर मकान के आस-पास के समस्त क्षेत्र सड़कों का एक ब्लू प्रिन्ट तैयार किया गया । विगत कई दिनों से उस मकान के आस-पास पुलिस द्वारा गोपनीय रुप से निगरानी कर यह सुनिश्चित किया गया कि उस मकान में मोस्ट वाण्टेड एक लाख रुपये का इनामी दुर्दान्त अनिल पहलवान ही अपने परिवार के साथ रह रहा है ।एस0ओ0जी0 प्रभारी अपनी टीम तथा थानाध्यक्ष नेहरु कालोनी ने अलग -अलग टीम बनाकर बुलेटप्रुफ जैकेटों से लैस होकर अस्लाहों के साथ गैंगस्टर अनिल पहलवान की गिरफ्तारी के लिए राजपुर क्षेत्र के लिए रवाना किया गया। पुलिस टीम राजपुर रोड़ से दून विहार जाने वाले सभी रास्तों पर गोपनीय रुप से नाका लगाकर बैठ गई। देहरादून से बाहर जाने वाले सभी रास्तों पर गोपनीय रुप से सम्बन्धित थानों की टीम को उस कार व उस अभियुक्त की जानकारी देकर सतर्क चैकिंग के भी आदेश दिये गये । पुलिस टीम दून विहार के रास्तों पर पहलवान के आने- जाने का इन्तजार कर रही थी कि तभी रात्रि करीब 07.40 पर पहलवान की कार राजपुर रोड़ से अन्दर आई पुुुलिस ने कार का पीछा किया एवं जैसे ही यह कार मकान नं0 259 के पास पहुंची कार से चालक उतरा । पहलवान को बिना मौका दिये कार सहित पकड़ लिया । पुलिस टीम को यह भी सूचना थी कि हो सकता है कि पहलवान के एसोशिएट सदस्य आस-पास रहते हों जिस पर अपने साथी को घिरा देखकर वे फायर कर सकते हैं इसलिए कम से कम समय में पुलिस द्वारा एरिये को चारों तरफ से कार्डन डाल दिया गया और सतर्क दृष्टि रखते हुए मौके पर ही पहलवान से पूछताछ कर कन्फर्म होने पर कि यह मोस्ट वाण्टेड अनिल पहलवान है को गिरफ्तार किया।
Comments
Post a Comment