मेट्रोमोनियल में शादी का झांसा देने वाला ठग गिरफ्तार
देहरादून– नंदनी (काल्पनिक नाम )ने कैंट थाने में लिखित सूचना देकर अंकित कराया की मेट्रोमोनियल साइट पर 2 माह पूर्व मनीष गुप्ता नाम के व्यक्ति से मेरी जान पहचान हुई उसने मुझे बड़े-बड़े सपने दिखाकर शादी का झांसा दिया और स्वयं को एक स्टील कंपनी क स्वामी होना बताया ओर 9 नवंबर 2019 को मेरा जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए मेरे घर आया और मेरे माता-पिता को भी विश्वास में लेकर मेरे जन्मदिन मनाया और मुझे अपने साथ मसूरी होटल में घुमाने की बहने से ले गया जहां मेरे मना करने के बावजूद उसने मुझे शादी का झांसा देकर मेरे साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाएं उसके बाद वह मुझे शादी की तैयारी करने के लिए कहकर चला गया
नोएडा पहुंच कर उसने मुझे कहा कि मैंने तुम्हारी शादी के लिए बड़ी मात्रा में ज्वेलरी खरीद रखी हैं। उसके लिए मुझे ₹500000 की आवश्यकता हैं। जब मैंने मना किया था उसने मुझे धमकाया कि तुम्हारी फोटो वीडियो मेरे पास है मैं इसे वायरल कर दूंगा उसकी धमकी से डर के कारण मैंने उसके कहे अनुसार उसके अकाउंट में धीरे-धीरे कुल मिलाकर ₹1000000 जमा कर दिए पैसा पहुंचने के बाद उसका मकसद पूर्ण हो गया और उसने मेरा फोन उठाना बंद कर दिया और सोशल साइट पर भी मुझे ब्लॉक कर दिया । तहरीर के आधार पर थाना कैंट पर मुकदमा अपराध संख्या 9/20 धारा 420 में अभियोग पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक विवेक राठी के सुपुर्द की गई। साक्ष्य के आधार पर धारा 376 आईपीसी की और जोड़ी गई।
कोतवाली कैंट क्षेत्र के बल्लीवाला फ्लाईओवर के पास से मनीष गुप्ता पुत्र ललित अग्रवाल निवासी 134A 1. 20 फर्स्ट फ्लोर पश्चिम विहार न्यू दिल्ली हाल हाउस नंबर 7 गली नंबर 2 सी.बी.आर वेस्ट राजीव नगर गुड़गांव हरियाणा उम्र 40 को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से वादी मुकदमा के पैसों से खरीदी गई होंडा सी.आर. के कार व उनके दो एटीएम आधार कार्ड तथा अन्य पीड़ितों के आधार कार्ड और एटीएम कार्ड बरामद हुए। पूछताछ पर बताया कि मुझ पर काफी लोगों का कर्जा हो गया था इसी लिए मैंने मेट्रोमोनियल साइट पर सीधी साधी लड़कियों को शादी का झांसा देकर गुमराह करने की योजना बनाई योजना के अनुरूप लड़की से मेरी बातों में आ गई। मैंने उसे अपने आपको स्टील कंपनी का मालिक बताया और उससे मिलने देहरादून भी आया फिर मैं उसे मसूरी ले गया जहां मैंने उसे शादी करने का वादा किया और से शारीरिक संबंध बनाया जिसके बाद वापस नोएडा चला गया परंतु मुझे पैसों की सख्त आवश्यकता थी इसलिए मैंने मैंने नंदनी को डराया कि तेरी फोटो वीडियो मेरे पास पड़ी हुई हैं। मैं इसे वायरल कर दूंगा वह डर गई उसने मेरे अकाउंट में एक माह के अंदर ₹1000000 जमा कर दिए। मैंने एक कार खरीदी और अपना उधार चुकाया कुछ पैसे मैंने अपने घूमने फिरने में खर्च कर दिए उसके बाद मैंने मकसद पूरा हो जाने के बाद नंदनी से सारा संपर्क तोड़ दिया परंतु मुझे मेरे खिलाफ लिखें मुकदमे की जानकारी हो गई थी जिसके बाद में घर से फरार हो गया जब पुलिस टीम मुझे मेरे घर नोएडा गौतम बुध नगर यूपी में ढूंढ रही थी तो मेरे वकील ने मुझे देहरादून आने के लिए समझौता करने के लिए बुलाया था मैं किसी तरह अपने को छुपते छुपाते हुए देहरादून पहुंचा था कि पुलिस टीम द्वारा मुझे पकड़ लिया गया मैं पूर्व में भी इसी तरह महिलाओं से ठगी करने के कारण अशोक विहार दिल्ली से जेल जा चुका हूं।
कोतवाली कैंट क्षेत्र के बल्लीवाला फ्लाईओवर के पास से मनीष गुप्ता पुत्र ललित अग्रवाल निवासी 134A 1. 20 फर्स्ट फ्लोर पश्चिम विहार न्यू दिल्ली हाल हाउस नंबर 7 गली नंबर 2 सी.बी.आर वेस्ट राजीव नगर गुड़गांव हरियाणा उम्र 40 को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से वादी मुकदमा के पैसों से खरीदी गई होंडा सी.आर. के कार व उनके दो एटीएम आधार कार्ड तथा अन्य पीड़ितों के आधार कार्ड और एटीएम कार्ड बरामद हुए। पूछताछ पर बताया कि मुझ पर काफी लोगों का कर्जा हो गया था इसी लिए मैंने मेट्रोमोनियल साइट पर सीधी साधी लड़कियों को शादी का झांसा देकर गुमराह करने की योजना बनाई योजना के अनुरूप लड़की से मेरी बातों में आ गई। मैंने उसे अपने आपको स्टील कंपनी का मालिक बताया और उससे मिलने देहरादून भी आया फिर मैं उसे मसूरी ले गया जहां मैंने उसे शादी करने का वादा किया और से शारीरिक संबंध बनाया जिसके बाद वापस नोएडा चला गया परंतु मुझे पैसों की सख्त आवश्यकता थी इसलिए मैंने मैंने नंदनी को डराया कि तेरी फोटो वीडियो मेरे पास पड़ी हुई हैं। मैं इसे वायरल कर दूंगा वह डर गई उसने मेरे अकाउंट में एक माह के अंदर ₹1000000 जमा कर दिए। मैंने एक कार खरीदी और अपना उधार चुकाया कुछ पैसे मैंने अपने घूमने फिरने में खर्च कर दिए उसके बाद मैंने मकसद पूरा हो जाने के बाद नंदनी से सारा संपर्क तोड़ दिया परंतु मुझे मेरे खिलाफ लिखें मुकदमे की जानकारी हो गई थी जिसके बाद में घर से फरार हो गया जब पुलिस टीम मुझे मेरे घर नोएडा गौतम बुध नगर यूपी में ढूंढ रही थी तो मेरे वकील ने मुझे देहरादून आने के लिए समझौता करने के लिए बुलाया था मैं किसी तरह अपने को छुपते छुपाते हुए देहरादून पहुंचा था कि पुलिस टीम द्वारा मुझे पकड़ लिया गया मैं पूर्व में भी इसी तरह महिलाओं से ठगी करने के कारण अशोक विहार दिल्ली से जेल जा चुका हूं।
Comments
Post a Comment