नशीली गोलियां, इंजेक्शन के साथ सौदागर गिरफ्तार
देहरादून– नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कस लिया हैं। इसी कड़ी में रात में शिवम विहार तिराहा ठंडी सडक से अभियुक्त अनीस अहमद पुत्र फुरकान अली निवासी बूडाहेडी महीउदीनपुर, थाना पथरी, हरिद्वार, उम्र 30 वर्ष, के कब्जे से 600 नशीली गोलियों व 450 नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह स्कूल व कॉलेज के छात्रों और स्थानीय युवकों को नशीले इंजेक्शन विक्रय करता है।
अभियुक्त को धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत किया गया। अनीस अहमद पुत्र फुरकान अली निवासी बूडाहेडी महीउदीनपुर थाना पथरी, हरिद्वार, उम्र 30 वर्ष।से बरामद हुए नशीले इंजेक्शन Buprenorphine injection, Promethazinc Hydrochloride injection,Diazepam injection
और नशीली गोलियों Alprazolam Tablets साथ ही TVS SCOOTY रेड ब्लैक कलर की मिली है। इसी कड़ी में
01फरवरी 2020 को थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त विपिन शाह को नशीले इंजेक्शन और नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया था। और पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त विपिन शाह द्वारा बताया गया कि वह नशीले इंजेक्शन बहादराबाद क्षेत्र से अनीश नाम के व्यक्ति से खरीद कर लाता हैं। अनीश समय-समय पर नशीले इंजेक्शन आदि की डिलीवरी के लिए देहरादून भी आता रहता है इसी क्रम में पुलिस टीम के द्वारा जाल बिछाकर अभियुक्त अनीस अहमद को 450 नशीले इंजेक्शन व 600 नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। अभियुक्त अनीस का धारा 29 एनडीपीएस एक्ट मे भी अलग से रिमांड लिया जाएगा।
अभियुक्त को धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत किया गया। अनीस अहमद पुत्र फुरकान अली निवासी बूडाहेडी महीउदीनपुर थाना पथरी, हरिद्वार, उम्र 30 वर्ष।से बरामद हुए नशीले इंजेक्शन Buprenorphine injection, Promethazinc Hydrochloride injection,Diazepam injection
और नशीली गोलियों Alprazolam Tablets साथ ही TVS SCOOTY रेड ब्लैक कलर की मिली है। इसी कड़ी में
01फरवरी 2020 को थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त विपिन शाह को नशीले इंजेक्शन और नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया था। और पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त विपिन शाह द्वारा बताया गया कि वह नशीले इंजेक्शन बहादराबाद क्षेत्र से अनीश नाम के व्यक्ति से खरीद कर लाता हैं। अनीश समय-समय पर नशीले इंजेक्शन आदि की डिलीवरी के लिए देहरादून भी आता रहता है इसी क्रम में पुलिस टीम के द्वारा जाल बिछाकर अभियुक्त अनीस अहमद को 450 नशीले इंजेक्शन व 600 नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। अभियुक्त अनीस का धारा 29 एनडीपीएस एक्ट मे भी अलग से रिमांड लिया जाएगा।
Comments
Post a Comment