सुब्रमण्यस्वामी नैनीताल हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर करेंगे

देवभूमि तीर्थ पुरोहित हकहकूक धारी महापंचायत के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यसभा सांसद एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सुब्रमण्यम स्वामी से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान  उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा  हाल ही में बनाए गए चार धाम देवस्थानम बोर्ड गठन पर की गई।
जिसमें महापंचायत के प्रतिनिधिमंडल के अलावा स्वामी के विधि सहायकों न भी शामिल हुए।  सुब्रमण्यम स्वामी फरवरी के दूसरे पखवाड़े में उच्च न्यायालय नैनीताल में जनहित याचिका दायर करेंगे ।मुलाकात की जानकारी देते हुए महापंचायत के प्रवक्ता डॉ बृजेश  सती ने बताया कि महापंचायत के प्रतिनिधि मंडल एवं सुब्रमण्यस्वामी तथा उनके व सहायकों के बीच में देवस्थानम बोर्ड गठन पर विस्तार से वार्ता हुई। महापंचायत के प्रतिनिधियों ने चार धामों की पूजा पद्धति ,परंपराओं के अलावा चार धामों के मंदिरों के प्रबंधन के बारे में भी जानकारी दी । इस बात पर सहमति बनी कि फरवरी के दूसरे पखवाड़े में सुब्रमण्यम स्वामी एवं उनके सहायक अनुसार उच्च न्यायालय में दाखिल करेंगे ।प्रतिनिधिमंडल में महापंचायत के संगठन मंत्री  उमेश सती सती ,गंगोत्री मंदिर समिति के सचिव राजेश  सोमवाल,प्रवक्ता डा बृजेश सती शामिल थे ।इसके अलावा स्वामी के सहायक एडवोकेट सत्या सवरवारल, एड प्राणनाथ स्वामी एवं अनामिका भी मौजूद थी।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार