हत्या के मामले में वर्षो से फरार वारंटी गिरफ्तार

 ऋषिकेश–पुलिस टीम द्वारा इस वारंटी को गिरफ्तार करने के लिए उसके जमानतियो के विषय में जानकारी हासिल करते हुए अभियुक्त के प्राप्त हुए  दोनों पते मुजफ्फरनगर, व अंबाला में जानकारी हासिल की। वहां जाकर आसपास के लोगों से पूछताछ कर अभियुक्त के विषय में जानकारी हासिल की गई जिस पर उस वारंटी अभियुक्त को संजीव गुप्ता उर्फ सोनू पुत्र महेंद्र नाथ गुप्ता निवासी- 1024 रामपुरी, थाना कोतवाली, जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश।मूलनिवासी- निवासी मकान नंबर 5457 छोटी बाजार , अंबाला सिटी, चंडीगढ़।जनपद मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया गया है।
वर्ष 1995 में इस वारंटी अभियुक्त संजीव गुप्ता उर्फ सोनू के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में हत्या के अपराध में धारा 302/395  मैं मुकदमा पंजीकृत हुआ था। जिसमें मृतक रविंद्र सिंह निवासी श्यामपुर की चाकू मारकर हत्या की गई थी। मुकदमे में निम्नलिखित चार अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था।संजीव गुप्ता उर्फ सोनू पुत्र महेंद्र नाथ गुप्ता निवासी B-957 आईडीपीएल ऋषिकेश।किशन गुप्ता पुत्र महेंद्र नाथ गुप्ता निवासी B-957 आईडीपीएल ऋषिकेश।संदीप वशिष्ठ निवासी आईडीपीएल, ऋषिकेश,अनिल निवासी सहारनपुर, मुकदमे में वारंटी अभियुक्त छः  माह जेल में रहने के पश्चात जमानत में बाहर आ गया था। जो 23 मार्च 2002 में न्यायालय से उक्त मुकदमे में दोष सिद्ध हुआ। जिस पर चारों अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा हुई। उपरोक्त अभियुक्तों द्वारा इस फैसले के विरुद्ध माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल मैं अपील की गई थी, जो 9 दिसंबर 2011 को निरस्त हो गई। उपरोक्त अभियुक्तों मैं से  तीन अभियुक्त किशन गुप्ता, संदीप वशिष्ठ व अनिल का देहांत हो चुका है, व  अभियुक्त संजीव गुप्ता उर्फ सोनू जमानत में आने के पश्चात वर्ष 2002 से फरार चल रहा था।
  उक्त अभियुक्त के पिता महेंद्र नाथ गुप्ता आईडीपीएल फैक्ट्री में इलेक्ट्रिशियन के पद पर कार्यरत थे। हाल में यह लोग मुजफ्फरनगर में निवास कर रहे हैं। हाल में अभियुक्त ट्रांसपोर्ट की गाड़ी चलाने का कार्य करता है।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार