रात्रि में राड़ी टॉप उत्तरकाशी में एस डी आर एफ ने किया रेस्कयू
देहरादून – एस डी आर एफ एस को रात दस बजे थाना बड़कोट से सूचना प्राप्त हुई की राड़ी टॉप पर कुछ लोग गाड़ी में बर्फबरी के कारण फंसे हुए हैं। इस सूचना पर मैं एस डी आर एफ एस आई मनमोहन सिंह टीम के साथ तत्काल ही मौके को रवाना हुए ।लगभग 60 किलोमीटर (नौगांव, बरनी धारी ) सड़क मार्ग से मोके पर पहुंच कर टीम द्वारा राहत बचाव कार्य आरम्भ किया।
ये सभी फंसे हुए यात्री लगभग 1930 बजे उत्तरकाशी को जा रहे थे दोपहर में हुई भारी बर्फबारी एवमं पाले से यात्रियों का वाहन फिसल कर किनारे चट्टान की ओर फँस गया, अत्यधिक ठंड , भूख प्यास एवम रात्रि में मार्ग में फंसे होने के कारण यात्रियों द्वारा सहायता हेतु सम्पर्क किया , टीम द्वारा वापसी में अन्य रुट अख्तियार कर 22 किमी) सभी को सकुशल अपने वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट पहुंचाया गया सभी यात्री सकुशल हैं। फंसे हुए 9 यात्रियों में 6 पुरुष 3 महिला थी , विगत माह में भी एस डी आर एफ टीम द्वारा राठी टॉप में आई टी आई के फंसे हुए छात्रों का रेस्कयू किया था वे छात्र भी भारी बर्फबारी में पैदल मार्ग में फँस गए थे टीम समय लगभग लगभग 1:45 बजे वापस आयी केम्प पहुँची यात्री-जयपाल कलोड़ा उम्र 37, सुखबीर चौहान उम्र 53, प्यारे सिंह राणा उम्र 50, प्यारे लाल उम्र 45, खुशी लाल उम्र 40, युद्धवीर लाल उम्र 45,कृष्णा कोटधार उम्र 16,राधा उम्र 18, पूजा उम्र 18
सभी यात्री स्थानीय नागरिक हैं।
ये सभी फंसे हुए यात्री लगभग 1930 बजे उत्तरकाशी को जा रहे थे दोपहर में हुई भारी बर्फबारी एवमं पाले से यात्रियों का वाहन फिसल कर किनारे चट्टान की ओर फँस गया, अत्यधिक ठंड , भूख प्यास एवम रात्रि में मार्ग में फंसे होने के कारण यात्रियों द्वारा सहायता हेतु सम्पर्क किया , टीम द्वारा वापसी में अन्य रुट अख्तियार कर 22 किमी) सभी को सकुशल अपने वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट पहुंचाया गया सभी यात्री सकुशल हैं। फंसे हुए 9 यात्रियों में 6 पुरुष 3 महिला थी , विगत माह में भी एस डी आर एफ टीम द्वारा राठी टॉप में आई टी आई के फंसे हुए छात्रों का रेस्कयू किया था वे छात्र भी भारी बर्फबारी में पैदल मार्ग में फँस गए थे टीम समय लगभग लगभग 1:45 बजे वापस आयी केम्प पहुँची यात्री-जयपाल कलोड़ा उम्र 37, सुखबीर चौहान उम्र 53, प्यारे सिंह राणा उम्र 50, प्यारे लाल उम्र 45, खुशी लाल उम्र 40, युद्धवीर लाल उम्र 45,कृष्णा कोटधार उम्र 16,राधा उम्र 18, पूजा उम्र 18
सभी यात्री स्थानीय नागरिक हैं।
Comments
Post a Comment