बस स्कूटी की टक्कर में एक घायल एक की मौत
देहरादून – हरिद्वार रोड सतनाम ढाबा के पास उत्तराखंड परिवहन निगम की बस संख्या uk07 पीए 3 4 9 4 के द्वारा देहरादून से हरिद्वार जाते हुए स्कूटी सवार दो व्यक्तियों पर टक्कर मार दी जिससे स्कूटी में सवार दीपचंद कुमाई पुत्र स्वर्गीय अव्वल कुमाई निवासी भानियावाला उम्र 71 वर्ष,
जयदेव नौटियाल पुत्र रामेश्वर नौटियाल निवासी भानियावाला उम्र 54 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको उपचार के लिए तुरंत हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट भर्ती किया गया उपचार के दौरान जयदेव नौटियाल पुत्र रामेश्वर नौटियाल की मृत्यु हो गई रामेश्वर नौटियाल का पंचनामा की कार्रवाई की गई पोस्टमार्टम कल प्रातः किया जाएगा।
जयदेव नौटियाल पुत्र रामेश्वर नौटियाल निवासी भानियावाला उम्र 54 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको उपचार के लिए तुरंत हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट भर्ती किया गया उपचार के दौरान जयदेव नौटियाल पुत्र रामेश्वर नौटियाल की मृत्यु हो गई रामेश्वर नौटियाल का पंचनामा की कार्रवाई की गई पोस्टमार्टम कल प्रातः किया जाएगा।
Comments
Post a Comment