मार्फिन के साथ तस्कर गिरफ्तार
देहरादून– पुलिस ने गस्त के दौरान पी आर डी व्यायाम शाला के पास धर्मावाला चौक के पास से महबूब उर्फ भूरा पुत्र अब्दुल रहमान निवासी कुतुबपुर कसानी थाना गागलहेडी जिला सहारनपुर उत्तरप्रदेश को 15 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करने के अपराध में धारा 8/21/ एनडीपीएस अधिनियम में गिरफ्तार किया गया।
पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त मेहबूब उर्फ भूरा द्वारा पूछताछ में बताया कि वह झाजरा में वेल्डिंग (फेब्रिकेशन )का कार्य करता हैं। जिससे उसका घर का खर्चा व मकान का किराया भी नहीं निकलता था फिर 1 दिन उसकी मुलाकात मुस्तकीम निवासी चिलकाना सहारनपुर से हुई जिसके द्वारा उसे कम मेहनत में अधिक पैसे कमाने का सुझाव दिया गया और स्मैक तस्करी करने के लिए कहा गया तब से मेहबूब उर्फ भूरा मुस्तकीम से सस्ते दाम में स्मैक लाकर सहसपुर सेलाकुई झाझरा विकासनगर आदि जगहों पर छात्रों और ट्रक ड्राइवरों को बेचता था कल भी वह स्मैक बेचने धर्मावालाआया था कि पुलिस ने गस्त के दौरान पकड़ लिया।
पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त मेहबूब उर्फ भूरा द्वारा पूछताछ में बताया कि वह झाजरा में वेल्डिंग (फेब्रिकेशन )का कार्य करता हैं। जिससे उसका घर का खर्चा व मकान का किराया भी नहीं निकलता था फिर 1 दिन उसकी मुलाकात मुस्तकीम निवासी चिलकाना सहारनपुर से हुई जिसके द्वारा उसे कम मेहनत में अधिक पैसे कमाने का सुझाव दिया गया और स्मैक तस्करी करने के लिए कहा गया तब से मेहबूब उर्फ भूरा मुस्तकीम से सस्ते दाम में स्मैक लाकर सहसपुर सेलाकुई झाझरा विकासनगर आदि जगहों पर छात्रों और ट्रक ड्राइवरों को बेचता था कल भी वह स्मैक बेचने धर्मावालाआया था कि पुलिस ने गस्त के दौरान पकड़ लिया।
Comments
Post a Comment