तीन सौ पेटी टैंगो संतरा शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

ऋषिकेश–रानीपोखरी क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी की एक बडी खेप चण्डीगढ हरियाणा से गढवाल के विभिन्न इलाको में जाने वाली हैं। एक ट्रक आइशर में भारी मात्रा मेें शराब लेकर आ रहा हैं।जिसकी धरपकड के लिए पुलिस ने एक टीम मनइच्छा मन्दिर मार्ग नरेन्द्र नगर बाईपास तिराहा में प्रातः से नियुक्त कर संदिग्ध वाहनों की चैकिंग प्रारम्भ की गई । जिसके परिणाम स्वरूप पुलिस टीम द्वारा एक ट्रक आइशर (EICHER) जिसमे वाहन सं0 UP75 AT5886 अंकित किया हुआ था। ट्रक को चैकिंग के दौरान पकडा जिसमे चालक गोविन्द गुप्ता व अन्य व्यक्ति हरमीत सिहं बैठा था।
 ट्रक की तलाशी लेने पर  ट्रक में 300 पेटी (कुल 3600 बोतल) अवैध टैंगो मसालेदार देशी शराब चण्डीगढ मार्का बरामद हुई जिसकी कीमत  7,50,000 रूपये हैं। वाहन चालक से वाहन के दस्तावेज तलब करने पर वाहन की नम्बर प्लेट UP75AT5886  गलत पायी गया, जिस सम्बन्ध में चालक गोविन्द गुप्ता व हरमीत सिहं से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा पकडे जाने के डर से पुलिस को चकमा देने के लिये रास्ते में बदल बदल कर नम्बर प्लेट प्रयोग की जाती है।इस ट्रक का सही वाहन सं0 UP16T7046 हैं।  ट्रक में अलग-अलग नम्बरों की नम्बर प्लेट व खाली नम्बर प्लेट पायी गई । वाहन का चेसिस नं0 व इंजन नं0 को अभियुक्तो द्वारा खुर्द बुर्द किया गया है । वाहन चालक व हरमीत सिहं द्वारा यह भी बताया कि चण्डीगढ में शराब सस्ते दामों में मिलती हैं। पहाडी इलाकों में अच्छे दाम मिल जाते हैं।जिस कारण वे अच्छे रूपये के लालच से ये काम करते है।इन दोनों गोविन्द गुप्ता पुत्र महेश चन्द नि0 उदी मोड चैराहा इटावा उ0प्र0 उम्र-26 वर्ष और हरमीत सिहं पुत्र गुरमुख सिहं नि0 बाहरी मौहल्ला कुरूक्षेत्र हरियाणा।के विरूद्ध धारा 60/72 आबकारी अधिनियम व 420/467/468/471 भा0द0वि0 अभियोग पंजीकृत किया।



1.


Comments

Popular posts from this blog

नन्ही दुनिया ने अपना 74 वां स्थापना दिवस मनाया

राज्यपाल ने पुलवामा व कारगिल के शहीदों,परिजनों को सम्मानित किया