लड़की को ऑपरेशन स्माइल टीम ने परिजनों के सुपुर्द किया
चमोली –कोतवाली कर्णप्रयाग द्वारा ऑपरेशन स्माइल टीम को सूचना दी गयी कि एक नाबालिक लड़की जो मानसिक रूप से अस्वस्थ है, कर्णप्रयाग में मिली है। जो अपना नाम स्पष्ट नहीं बता पा रही है एवं उक्त नाबालिक द्वारा केवल मैठाणा क्षेत्र का नाम लिया जा रहा है।
सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा मैठाणा क्षेत्र में ग्राम प्रहरियों से संपर्क कर उक्त नाबालिक के सम्बंध में पूछताछ की गयी, तो ग्राम प्रहरी मैठाणा नंदन सिंह द्वारा बताया गया की पलेठी गाँव से एक लड़की कुमारी पूजा D/O भोला प्रसाद थपलियाल, उम्र 17 वर्ष 03जनवारी 20 से घर से गायब हैं। जिसकी मानसिक स्थिति सही नहीं है। इस सूचना से ऑपरेशन स्माइल टीम उस बालिका को लेकर ग्राम पलेठी पहुँची।जहाँ उसे सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया, परिजनों द्वारा ऑपरेशन स्माइल टीम एवं चमोली पुलिस का धन्यवाद किया गया।
सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा मैठाणा क्षेत्र में ग्राम प्रहरियों से संपर्क कर उक्त नाबालिक के सम्बंध में पूछताछ की गयी, तो ग्राम प्रहरी मैठाणा नंदन सिंह द्वारा बताया गया की पलेठी गाँव से एक लड़की कुमारी पूजा D/O भोला प्रसाद थपलियाल, उम्र 17 वर्ष 03जनवारी 20 से घर से गायब हैं। जिसकी मानसिक स्थिति सही नहीं है। इस सूचना से ऑपरेशन स्माइल टीम उस बालिका को लेकर ग्राम पलेठी पहुँची।जहाँ उसे सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया, परिजनों द्वारा ऑपरेशन स्माइल टीम एवं चमोली पुलिस का धन्यवाद किया गया।
Comments
Post a Comment