दून में अतिक्रमण हटाने के उच्च न्यायालय के निर्देशों का अनुपालन करें

देहरादून–जिलाधिकारी सी रविशंकर की अध्यक्षता में  जिलाधिकारी शिविर कार्यालय में उच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के लिए जिला स्तरीय टास्कफोर्स की अतिक्रमण हटाने को लेकर बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग, एमडीडीए, सिंचाई नगर निगम एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन स्थानों पर अतिक्रमण चिन्हित कर लिए गये हैं।
ऐसे स्थानों पर अतिक्रमण हटाने के लिए टीमों का गठन कर लें तथा जिन स्थानों पर अभी तक चिन्हिकरण नही हो सका हैं। ऐसे स्थानों पर चिन्हकरण की कार्यवाही में तेजी लाते हुए अतिक्रमण हटाने के उच्च न्यायालय के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि पूर्व में जिन स्थानों से अतिक्रमण हटाया गया है ऐसे स्थानों पर अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करें। बैठक में एमडीडीए, लो.नि.वि, सिंचाई नगर निगम, राजस्व विभाग व पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाने के लिए कार्ययोजना बनाई जाय तथा दिनभर में किये गये कार्यों व अगले रोज को अपनाई जाने वाली कार्यवाही की चर्चा सांय को की जाय। उन्होंने कैनाल रोड, त्यागी  रोड एवं प्रेमनगर आदि स्थानों पर अतिक्रमण हटाये जाने को लेकर समिति गठित करने के निर्देश बैठक में दिये। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामजी शरण शर्मा, सचिव एमडीडीए गिरीश चन्द्र गुणवंत, उप जिलाधिकारी सदर गोपाल राम बिनवाल, उप नगर आयुक्त नगर निगम सोनिया पंत, अधिशासी अभियन्ता लो.नि.वि जे.ए चैहान, राष्ट्रीय राजमार्ग, सिंचाई, तहसीलदार सदर सहित टास्कफोर्स के अधिकारी उपस्थित थे। 


                                               
                                                                      

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार