दो स्मैक तस्कर 30 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार
सहसपुर – धर्मावाला चौक से करीब 300 मीटर पहले सहारनपुर रोड पर दो व्यक्ति वाहन में एकांत स्थल पर संदिग्ध अवस्था में पाए गए जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहे थे की पुलिस टीम द्वारा इन व्यक्तियों को कार सहित पकड़ लिया जिनसे भागने का कारण पूछते हुए तलाशी ली गई तो पहले व्यक्ति शाहबाज पुत्र इस्लाम निवासी विकासनगर रोड मिर्जापुर पोल थाना मिर्जापुर
जनपद सहारनपुर उम्र 22 वर्ष से 16 ग्राम अवैध स्मैक व दूसरे व्यक्ति मुस्तफा पुत्र ताहिर निवासी मिर्जापुर थाना मिर्जापुर जनपद सहारनपुर के कब्जे से 14 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई जिसकी कीमत 150000₹ हैं। तथा दोंनो अभियुक्त को धारा 8/21 NDPs act में गिरफ्तार किया गया है।अभियुक्तों ने संयुक्त पूछताछ में बताया कि अधिक पैसे कमाने के लालच में हम मिर्जापुर क्षेत्र में स्मैक बेचने का काम करते थे कि हमारे धीरे धीरे विकासनगर , सहसपुर और कूंजा ग्रांट के अधिक स्मैक के ग्राहक बन गए कुछ ग्राहक स्मैक लेने मिर्जापुर आ जाते थे कुछ पुलिस के डर से अपने घर के नजदीक ही मंगाते थे। आज बुधवार को भी में मिर्जापुर से जूलो नाम के व्यक्ति से सस्ते दाम में स्मैक खरीदकर कुंजाग्रंट ,व सहसपुर आदि जगह के ग्राहकों को स्मैक बेचने आया था तथा एकांत जगह पर ग्राहकों का इंतजार कर रहा था कि पुलिस ने हमें स्मैक के साथ पकड़ लिया।
जनपद सहारनपुर उम्र 22 वर्ष से 16 ग्राम अवैध स्मैक व दूसरे व्यक्ति मुस्तफा पुत्र ताहिर निवासी मिर्जापुर थाना मिर्जापुर जनपद सहारनपुर के कब्जे से 14 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई जिसकी कीमत 150000₹ हैं। तथा दोंनो अभियुक्त को धारा 8/21 NDPs act में गिरफ्तार किया गया है।अभियुक्तों ने संयुक्त पूछताछ में बताया कि अधिक पैसे कमाने के लालच में हम मिर्जापुर क्षेत्र में स्मैक बेचने का काम करते थे कि हमारे धीरे धीरे विकासनगर , सहसपुर और कूंजा ग्रांट के अधिक स्मैक के ग्राहक बन गए कुछ ग्राहक स्मैक लेने मिर्जापुर आ जाते थे कुछ पुलिस के डर से अपने घर के नजदीक ही मंगाते थे। आज बुधवार को भी में मिर्जापुर से जूलो नाम के व्यक्ति से सस्ते दाम में स्मैक खरीदकर कुंजाग्रंट ,व सहसपुर आदि जगह के ग्राहकों को स्मैक बेचने आया था तथा एकांत जगह पर ग्राहकों का इंतजार कर रहा था कि पुलिस ने हमें स्मैक के साथ पकड़ लिया।
Comments
Post a Comment