15 ग्राम मार्फिन के साथ दो शातिर तस्कर गिरफ्तार
देहरादून–सहसपुर पुलिस के नेतृत्व में आगामी नव वर्ष 2020 के आगमन पर पुलिस टीमें बनाकर चैकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस टीम द्वारा दो व्यक्तियों समीर पुत्र जाहिद निवासी ग्राम माजरी सभावाला, थाना सहसपुर ,जनपद देहरादून, उम्र 22 वर्ष।
शराफत पुत्र नसरूद्दीन निवासी ग्राम चान्चक, सहसपुर जनपद देहरादून, उम्र 27 वर्ष को रामपुर चान्चक के पास से 08 ग्राम व 07 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया बरामद माल की कीमत60,000/- रू0 (साठ हजार रू)।जिनके विरूद्ध थाना सहसपुर पर 8/21 N.D.P.S Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
शराफत पुत्र नसरूद्दीन निवासी ग्राम चान्चक, सहसपुर जनपद देहरादून, उम्र 27 वर्ष को रामपुर चान्चक के पास से 08 ग्राम व 07 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया बरामद माल की कीमत60,000/- रू0 (साठ हजार रू)।जिनके विरूद्ध थाना सहसपुर पर 8/21 N.D.P.S Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
Comments
Post a Comment