औली स्किइंग ट्रेकिंग प्रशिक्षण कैम्प 10 जनवरी से होगा शुरू

देहरादून–यूथ होस्टल एसोसिएशन उत्तराखंड द्वारा 10 जनवरी से औली में स्किइंग कैम्प का आयोजन किया जा रहा है । इसमें विभिन्न प्रदेशों के प्रतिभागी भाग लेंगे।कैम्प का ब्रोशर आज जारी किया गया ।ऐसोसिएशन के प्रदेश चेयरमैन डॉ देवेंद्र भसीन ने यहाँ प्रदेश कार्यक़ारणी की बैठक के बाद बताया कि यह कैम्प जो 10 जनवरी से 29 फ़रवरी तक दस समूहों में चलेगा का आयोजन उत्तराखंड पर्यटन व गढ़वाल मंडल विकास निगम के सहयोग से किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि इस कैम्प का ब्रोशर आज यहाँ ऐसोसिएशन की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में जारी किया गया ।
बैठक में यह निर्णय भी हुआ कि शिविर में भाग लेने वाली महिलाओं के लिए शुक्ल में प्रोत्साहन स्वरुप रु 2500.00 की छूट दी जाएगी । शिविर में विभिन्न प्रदेशों के प्रतिभागी भाग लेने आ रहे हैं। इस हेतु पंजीकरण चल रहा है जो ऑनलाइन है । विशेष परिस्थिति में जोशीमठ में भी पंजीकरण कराया जा सकता है।ऑन लाईन पंजीकरण www.yhaindia.org पर करा सकते हैं। डॉ भसीन ने बताया कि ऐसोसिएशन की राष्ट्रीय इकाई द्वारा 2020 में उत्तराखंड में चार ट्रेकिंग व एक माउंटेन साइक्लिंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे । इनमें केदारकंठ ट्रेकिंग, नैनीताल - रानीखेत माउंटेन साइक्लिंग, नैनीताल विंटर ट्रेकिंग, हर की दून ट्रेकिंग व वैली ओफ फ़्लावर्स ट्रेकिंग शामिल हैं।इनके अलावा दिल्ली शाखा द्वारा मुंश्यारी खलियाटॉप ट्रेकिंग आयोजित किया जाएगा। एल एस मेहता औली शिविर के फ़ील्ड डाइरेक्टर हैं।आज बैठक में ऐसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र शर्मा, प्रदेश सचिव संजय टंडन, कोषाध्यक्ष  मो. उस्मान खान, चमोली शाखा चेयरमेन व फ़ील्ड डाइरेक्टर  एल एस मेहता, मेजर जनरल (सेनि) के. डी. सिंह नीलम टंडन  तृप्ति कुँवर उपस्थित थे ।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार