जनता की समस्याओं का निस्तारण त्वरित गति से हो-डी एम

रूद्रपुर –  जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में जन-सुनवाई दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद से आये फरियादियों द्वारा 15 समस्याएं दर्ज करायी गयी। जिसमें कुछ समस्याओं का निस्तारण जिलाधिकारी द्वारा मौके पर किया गया तथा अन्य शिकायतो के निस्तारण हेतु अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।जिलाधिकारी ने अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा जो समस्याएं निस्तारित करने के लिए दी गयी है, उनका निस्तारण शीघ्र करे। उन्होने कहा इस कार्य में कोई हीला हवाली बर्दास्त नही की जायेगी। समस्याओं के निराकरण के साथ-साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही जन-कल्याणकारी योजनाओ का भी प्रचार-प्रसार करे ताकि पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ मिल सकें। जनसुनवाई के साथ-साथ अन्य स्तरो से प्राप्त होने वाली शिकायतों पर भी प्रभावशाली कार्यवाही करते हुये उसका निस्तारण करें। उन्होने कहा सभी विभागाध्यक्ष स्वयं इन कार्यो की मानिट्रीगं करें।
 जन सुनवाई दिवस में फरियादियों द्वारा कर्मचारियों को बिना किसी कारण के कम्पनी से बाहर किये जाने, खटीमा तहसील के कर्मचारियों व अधिकारी द्वारा मनमानी रूप से कार्यवाही करने, भूमि विवाद को सुलझाने,बीपीएल राशन कार्ड बनवाने,भूमि  पर अवैध कब्जा करने, विद्युत  आदि से सम्बन्धित समस्याएं दर्ज करायी गयी। जन सुनवाई दिवस में दिनेश वोल्टास का0 रूद्रपुर ने कर्मचारियों को बिना किसी कारण के कम्पनी से बाहर किये जाने, नाथ राम निवासी तहसील खटीमा ने खटीमा तहसील के कर्मचारियों व अधिकारी द्वारा मनमानी रूप से कार्यवाही करने, दलीप सिंह आदि उपरोक्त निवासी जयनगर न0ं 02 तहसील रूद्रपुर ने भूमि विवाद के सम्बन्ध में विमलेश आर्य वार्ड नं0 03 सिनेमा रोड गदरपुर ने गांव के दबंग नेताओं द्वारा मेरी भूमि पर कब्जा करने की कौशिश की जा रही हैं।
और मुझे केस वापस लेने के लिय डराने धमकाने, तोताराम निवासी विहार कालोैनी गेट नं0 रूद्रपुर ने वद्युत मापक की रीड़िग के सन्दर्भ में, अशोक कुमार पवन कुमार निवासी सरकारी अस्पताल के सामने वार्ड न0ं 07 किच्छा ने नीरज सिंह चौहान पुत्र बिन्दु सिंह चौहान के वारिसान प्रमाण पत्र को निरस्त किये जाने, मो0 फरीद निवासी पहाडगंज रूद्रपुर ने गरीबी रेखा से नीचे का राशन कार्ड बनाये जाने, कमर जहाॅ निवासी ग्राम बमनुपुरी चैमेला मोेड तहसील सितारगंज ने इन्द्रा आवास अथवा अटल आवास योजनान्तर्गत मकान आवंटन कराये जाने आदि से सम्बन्धित थे। जनसुनवाई दिवस में मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, सीएमओ डा0 शैलजा भट्ट, एएसपी प्रमोद कुमार, एसएलओ नरेश चन्द्र दुर्गापाल,जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्य,एआरटीओ पूजा नयाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार