भाजपा प्रत्यशी दिव्या बनी निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख
देहरादून–रायपुर विधायक ने फिर दिखाया अपना राजनौतिक कौशल भाजपा प्रत्यशी दिव्या भारती बनी निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख रायपुर।आज नाम वापसी के दिन रायपुर ब्लॉक में निर्मला ने ब्लॉक प्रमुख पद से अपना नाम वापसी ले लिया इस पद पर दो लोगो ने ही ने अपनी दावेदारी पेश की थी ।काऊ दोपहर अपने साथ निर्मल को अपने साथ लेकर रायपुर ब्लॉक पहुंचे और निर्मला ने अपना नाम वापसी का आवेदन दिया।
कही ना कही रायपुर विधायक अपनी राजनीतिक कौशल एवं कूटनीति मैं सफल हुए। पूर्व मैं भी काऊ ने वीना बहुगणा को निर्विरोध बनाया था।काऊ के इस कमाल से सभी सकते मैं है। जोड़ तोड़ के माहिर काऊ ने भाजपा का प्रमुख निर्विरोध जीतकर लगातार दूसरी बार रायपुर में प्रमुख का पद निर्विरोध जीत है ।वही दिव्य भारती ने इस अवसर पर सभी को साथ लेकर ब्लॉक के लिए काम करने की बात बोली ।
कही ना कही रायपुर विधायक अपनी राजनीतिक कौशल एवं कूटनीति मैं सफल हुए। पूर्व मैं भी काऊ ने वीना बहुगणा को निर्विरोध बनाया था।काऊ के इस कमाल से सभी सकते मैं है। जोड़ तोड़ के माहिर काऊ ने भाजपा का प्रमुख निर्विरोध जीतकर लगातार दूसरी बार रायपुर में प्रमुख का पद निर्विरोध जीत है ।वही दिव्य भारती ने इस अवसर पर सभी को साथ लेकर ब्लॉक के लिए काम करने की बात बोली ।
Comments
Post a Comment