पुलिस अवैध शराब की तलाश में जुटी रही और लुटेरे दुकान लूट गऐ

देहरादून– देहरादून में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने में पुलिस रहो रही है नाकामयाब  20 तारीख को शराब कांड होता है जिसमें लगभग 5 से 6 लोगों की जान चली जाती हैं। और पुलिस का सारा ध्यान अवैध शराब पर फोकस हो जाता हैं। वही 22 तारीख  को अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी के मालिक के घर लाखों रुपए की डकैती पड़ती हैं। और  उसके 16 दिन बाद आज दिनदहाड़े देहरादून के प्रेम नगर में हथियारबंद बदमाशों ने देव ज्वेलरी की दुकान से लगभग 50 लाख का सोना लूट लिया। त्योहारी सीजन शुरू होते ही देहरादून में लूट की बड़ी वारदात प्रेम नगर के देव ज्वेलर्स में घटी घटना में दो बाइक सवार मास्क लगाकर लूटपाट कर के फरार हो गए और पुलिस अवैध शराब की तलाश में जुटी रही लुटेरे दुकान लूट कर बड़े प्यार से यहां से निकल गए।
लूटेरे फास्ट रेसिंग केटीएम बाइक से आए थे दोनों युवकों ने  मास्क पहन रखा था देव ज्वेलर्स के मालिक देवेंद्र मौके पर प्रत्यक्षदर्शियों और ज्वेलर्स के मालिक के अनुसार लगभग 50 लाख के सोना पर किया है  लूटेरे ने हाथ साफ सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि बदमाश अपने साथ डीवीआर भी ले गए।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

नन्ही दुनिया ने अपना 74 वां स्थापना दिवस मनाया

राज्यपाल ने पुलवामा व कारगिल के शहीदों,परिजनों को सम्मानित किया