एसटीएफ ने स्मैक तस्कर को 51 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार
देहरादून–एस0टी0एफ0 की एण्टी ड्रग टास्क फोर्स के द्वारा नशे की अवैध तस्करी के विरू़द्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज रविवार को पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 के पर्यवेक्षण में एण्टी ड्रग टास्क फोर्स-एस टी एफ की टीम द्वारा एक शातिर स्मैक तस्करी में लिप्त अभियुक्त ललिता प्रसाद राठौर उर्फ ललित (उम्र 38) पुत्र स्व0 सोबन लाल राठौर निवासी 291, ब्लॉक सी, रेसकोर्स थाना कोतवाली नगर, देहरादून को थाना नेहरु कोलोनी क्षेत्र से 51 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।ललिता प्रसाद राठौर का पूर्व आपराधिक इतिहास भी रहा हैं।
एस0टी0एफ0 की एण्टी ड्रग टास्क फोर्स द्वारा अभियुक्त को 07-जनवरी-2019 को मु0 आ0 स0 11/19 धारा 8/21 NDPS Act में कुल 63.5 ग्राम स्मैक के कोतवाली देहरादून थानांतर्गत क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था।ललिता प्रसाद राठौर से पूछताछ में ललिता द्वारा बताया गया कि वह दूसरी बार स्मैक तस्करी में पकड़ा गया है। वह पहली बार जनवरी में पकड़ा गया था तथा उसके पश्चात मार्च में उसकी जमानत हो गई थी। किन्तु अपने पुराने नुकसान की भरपाई व शीघ्र पैसा कमाने के चक्कर में उसने नशे का काम पुनः शरू कर दिया था।पूछताछ पर उसके द्वारा बताया गया कि वह उक्त बरामद स्मैक को फतेहगंज बरेली निवासी किसी सलीम नामक व्यक्ति से लाकर देहरादून के रेसकोर्स क्षेत्र के युवाओं को बेचता था।
अभियुक्त के विरुद् एन0डी0पी0एस0 एक्ट की धाराओं के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही कर अन्य जानकारी एकत्रित जा रही है।
एस0टी0एफ0 की एण्टी ड्रग टास्क फोर्स द्वारा अभियुक्त को 07-जनवरी-2019 को मु0 आ0 स0 11/19 धारा 8/21 NDPS Act में कुल 63.5 ग्राम स्मैक के कोतवाली देहरादून थानांतर्गत क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था।ललिता प्रसाद राठौर से पूछताछ में ललिता द्वारा बताया गया कि वह दूसरी बार स्मैक तस्करी में पकड़ा गया है। वह पहली बार जनवरी में पकड़ा गया था तथा उसके पश्चात मार्च में उसकी जमानत हो गई थी। किन्तु अपने पुराने नुकसान की भरपाई व शीघ्र पैसा कमाने के चक्कर में उसने नशे का काम पुनः शरू कर दिया था।पूछताछ पर उसके द्वारा बताया गया कि वह उक्त बरामद स्मैक को फतेहगंज बरेली निवासी किसी सलीम नामक व्यक्ति से लाकर देहरादून के रेसकोर्स क्षेत्र के युवाओं को बेचता था।
अभियुक्त के विरुद् एन0डी0पी0एस0 एक्ट की धाराओं के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही कर अन्य जानकारी एकत्रित जा रही है।
Comments
Post a Comment