केदारनाथ धाम के कपाट 29 अक्टूबर प्रातः 8.30 बजे बंद होंगे
उखीमठ– इस यात्रा वर्ष ग्यारहवें ज्यौर्तिलिंग भगवान केदारनाथ जी के कपाट 29 अक्टूबर को प्रात: 8 .30 बजे भैयादूज के अवसर पर बंद होंगे। श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा आयोजित समारोह में धर्माचार्यों की उपस्थिति में आयोजित समारोह में तिथि का ऐलान किया गया। यह जानकारी श्री बद्रीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने दी उन्होंने ने बताया कि इसी दिन बाबा केदारनाथ की पंचमुखी डोली रात्रि प्रवास हेतु रामपुर पहुंचेगी। 30 अक्टूबर गुप्तकाशी तथा 31 अक्टूबर को शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंचेगी।
इसी तरह द्वितीय केदार मद्महेश्वर जी के कपाट शीतकाल हेतु 21 नवंबर प्रातः बजे बंद होंगे। डोली इसी दिन प्रथम पड़ाव गौंडार पहुंचेगी 22 नवंबर को राकेश्वरी मंदिर रांसी तथा 23 नवंबर को गिरिया प्रवास 24 नवंबर शीतकाल गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंचेगी। 24 नवंबर को उखीमठ में भव्य मद्महेश्वर मेला आयोजित होगा।तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट शीतकाल हेतु 6 नवंबर प्रात: 11.30 बजे को बंद हो जायेंगे। इसी दिन उत्सव डोली चोपता पहुंचेगी।7 नवंबर को भनकुन प्रवास 8 नवंबर शीतकालीन गद्दीस्थल मक्कूमठ पहुंचेगी। ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में आयोजित समारोह में श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष अशोक खत्री, कार्याधिकारी एन.पी.जमलोकी, मंदिर सुपरवाइजर पुजारी शिवशंकर लिंग, अभ्युदय जमलोकी, आचार्य हर्ष जमलोकी, वेदपाठी यशोधर मैठाणी, पंचगाई प्रतिनिधि शिवानंद पंवार, पं. सत्य प्रसाद सेमवाल,वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी वचन सिंह रावत, वरिष्ठ सहायक प्रेम सिंह रावत, देवानंद गैरोला, विदेश शैव नवीन शैव , देवी प्रसाद तिवारी, भगवती शैव,मनीष तिवारी, आदि मौजूद रहे। जबकि श्री तुंगनाथ जी के शीतकालीन गद्दीस्थल मक्कूमठ में आयोजित समारोह में मठापति रामप्रसाद मैठाणी, प्रबंधक प्रकाश पुरोहित, बलबीर नेगीआदि मौजूद रहे।
इसी तरह द्वितीय केदार मद्महेश्वर जी के कपाट शीतकाल हेतु 21 नवंबर प्रातः बजे बंद होंगे। डोली इसी दिन प्रथम पड़ाव गौंडार पहुंचेगी 22 नवंबर को राकेश्वरी मंदिर रांसी तथा 23 नवंबर को गिरिया प्रवास 24 नवंबर शीतकाल गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंचेगी। 24 नवंबर को उखीमठ में भव्य मद्महेश्वर मेला आयोजित होगा।तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट शीतकाल हेतु 6 नवंबर प्रात: 11.30 बजे को बंद हो जायेंगे। इसी दिन उत्सव डोली चोपता पहुंचेगी।7 नवंबर को भनकुन प्रवास 8 नवंबर शीतकालीन गद्दीस्थल मक्कूमठ पहुंचेगी। ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में आयोजित समारोह में श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष अशोक खत्री, कार्याधिकारी एन.पी.जमलोकी, मंदिर सुपरवाइजर पुजारी शिवशंकर लिंग, अभ्युदय जमलोकी, आचार्य हर्ष जमलोकी, वेदपाठी यशोधर मैठाणी, पंचगाई प्रतिनिधि शिवानंद पंवार, पं. सत्य प्रसाद सेमवाल,वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी वचन सिंह रावत, वरिष्ठ सहायक प्रेम सिंह रावत, देवानंद गैरोला, विदेश शैव नवीन शैव , देवी प्रसाद तिवारी, भगवती शैव,मनीष तिवारी, आदि मौजूद रहे। जबकि श्री तुंगनाथ जी के शीतकालीन गद्दीस्थल मक्कूमठ में आयोजित समारोह में मठापति रामप्रसाद मैठाणी, प्रबंधक प्रकाश पुरोहित, बलबीर नेगीआदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment