संस्था बालक के साथ हुआ अप्राकृतिक यौनाचार

देहरादून–एक संस्था में हुआ बालक के साथ अप्राकृतिक यौनाचार बुधवार रात राजपुर रोड स्थित एक संस्था के प्रिंसिपल ने राजपुर थाने में लिखित शिकायत दी की संस्था के एक बच्चे जिसकी उम्र 11 वर्ष  ने प्रिंसिपल को लिखित शिकायत दी की 2 सितम्बर 2019 की रात्रि को होस्टल के कमरे में उसी संस्थान का एक लड़का, जिसकी उम्र 16 वर्ष है, उसके बेड पर आ गया और जबरदस्ती उसने उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार किया, इस सूचना पर तुरंत प्रिन्सिल द्वारा थाने को सूचित किया गया, जिस पर थाना राजपुर पर तत्काल उचित धाराओ में अभियोग  पंजीकृत किया गया, तथा उक्त घटना की सूचना उच्चाधिकारी को दी गयी, घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा इस प्रकरण की शीघ्र जांच कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने के लिए थाना राजपुर पुलिस को निर्देशित किया गया। जिस पर रात्रि को ही पीड़ित बालक के बयान दर्ज किए गए व पीड़ित का मेडिकल भी कराया गया तथा घटना से संबंधित अन्य गवाहों के भी बयान दर्ज किए गए, बृहस्पतिवार पीड़ित बालक के अंतर्गत धारा 164 crpc के मजिस्ट्रेटी बयान भी दर्ज कराए गए हैं। अब तक कि जांच व मेडिकल रिपोर्ट से घटना की पुष्टि होने पाया गया है, जिस पर आज गुरुवार को विधि विवादित किशोर को संस्थान परिसर से ही पुलिस संरक्षण में लिया गया, जिसको जवेनाइल कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायालय के आदेश से संस्था के ही एक संरक्षक के संरक्षण में संस्था के ही एक अलग कमरे में रखने के आदेश दिए गए हैं तथा इसको किसी से मिलने पर भी प्रतिबंध कर दिया है। जांच से ये भी पाया गया कि दोनों बालक visualy हैंडीकैप है। जो एक दूसरे की आवाज़ से ही पहचान करते हैं। पीड़ित बच्चा करीब 4- 5 वर्षो से व विधि विवादित किशोर करीब 10-11 वर्षो से उक्त संस्थान में पढ़ाई कर रहे हैं । अन्य प्राप्त साक्ष्यों का गहनता से परीक्षण कर विवेचना में सम्मिलित कर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार