जिला फुटबॉल लीग देहरादून को कराने के इच्छुक क्लब हो साथ-रावत

 देहरादून– दून में  क्लब की आपसी खींचा तानी और कुर्सी के पद के लिए  लडाई के कारण देहरादून लीग नहीं हो पा रही है सभी क्लब को एक करने के लिय वीरेन्द्र सिंह रावत उत्तराखंड के पूर्व स्टेट खिलाड़ी, वर्तमान राष्ट्रीय कोच, रेफरी जिसने अपना पूरा जीवन फुटबाल के लिए समर्पित कर दिया ने एक निश्चय लिया कि देहरादून की फुटबाल को कैसे पुराने सुनहरे पल और इतिहास को वापस लाया जाय इसी पहल को शुरू करने के लिए माह नवंबर के प्रथम सप्ताह से जिला फुटबाल लीग 2019 का प्रारंभ करने की पहल की घोषणा की हैं। और इसके लिय आपको उत्तराखंड स्टेट फुटबाल एसोसिएशन के सचिव को पत्र भेजकर देहरादून फुटबाल एकाडमी के
संस्थापक अध्यक्ष , हेड कोच वीरेंद्र सिंह रावत ने अनुमती पत्र के लिए निवेदन किया हैं।उससे पूर्व सभी क्लब से प्रार्थना करेंगे कि आपसी मन मूटाव को दूर कर वीरेंद्र सिंह रावत को सहयोग प्रदान करें, वीरेन्द्र सिंह रावत ने लीग कराने के लिए कुछ निर्देश और नियम बनाये हैं।सभी क्लब देहरादून फुटबॉल अकैडमी के हेड ऑफिस अपर नत्थनपुर  इंद्रप्रस्थ कालोनी देहरादून में आकर अपने लेटर पैड मे 25 खिलाड़ियों का नाम, डेट ऑफ बर्थ प्रमाण पत्र, फोटो क्लब के सचिव के हस्ताक्षर, stemp सहित जमा करें,खिलाड़ी का एक बार registration होने पर दुबारा किसी भी खिलाड़ी का registration नहीं होगा।
 सभी खिलाड़ी की रिकार्ड की फाइल कंप्यूटर और हार्ड कॉपी रखा जाएगा और बाद मे ऑल इंडिया फुटबाल federation मे रजिस्टर भी किया जाएगा।जो खिलाड़ी जिला लीग मे रजिस्टर होगा उसको नैशनल प्रतियोगिता मे प्रतिभाग ट्रायल के लिए भेजा जाएगा।प्रत्येक क्लब 2 खिलाड़ी बाहरी
विदेशी खिला सकता है लीग और प्रतियोगिता में। प्रतियोगिता देहरादून के pavilion ground मे आयोजित होगी।
लीग की प्रतियोगिता के रूल्स और रेग्युलेशन लीग से पूर्व सभी क्लब को दे दिए जाएंगे। लीग मे 32 क्लब की एंट्री होगी जिसमें चार ग्रुप बनाय जाएंगे। Registration फीस 10,000/- होगी प्रत्येक क्लब की विजेता को एक लाख और उपविजेता को 50000/- का इनाम दिया जाएगा। हमारी जिम्मेदारी होगी कि अच्छे खिलाङ़ियों को उचित स्थान मिले, कोच के लिए D, C, B, A Licence कोर्स कराए, नए रेफरी के परीक्षा हो, फिटनेस प्रोग्राम हो,कोई भी खिलाड़ी, कोच और रेफरी गंदी राजनीति और खेल को खराब करेगा उसको 2 साल तक प्रतिबंध लगाया जाएगा।फिफा, उत्तराखंड स्टेट फुटबॉल एसोसिएशन और ऑल इंडिया फुटबाल federation के नियम के अनुसार प्रतियोगिता होगी।आपसे अनुरोध है कि अनुमति के लिए हमें शीघ्र प्रदान करे अगर वीरेन्द्र सिंह रावत को जिम्मेदारी मिलती है तो पूर्ण ईमानदारी से राज्य खेल फुटबाल का विकास करेंगे उत्तराखंड स्टेट फुटबॉल एसोसिएशन और उत्तराखंड सरकार हमे सहयोग करेंगी तो हमारा वादा है उत्तराखंड की फुटबाल को एक दिन पूर्व की भांति सुनहरे इतिहास में वापस लाने की पूरी कोशिश होगी।


Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार