द्वारपाल घंटाकर्ण ने भगवान बदरीविशाल को मातामूर्ति उत्सव में आने का बुलावा दिया

 बदरीनाथ–श्री बदरीनाथ धाम में माह सितंबर में उत्सवों की धूम मची। 2 सितंबर से जहां श्री बदरीश पंडा पंचायत द्वारा श्री गणेश महोत्सव का शुभारंभ हुआ तो 4 सितंबर को विसर्जन भी संपन्न हो चुका है।  धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल  ने बताया कि 5 सितंबर को श्री बदरीनाथ भगवान को सप्तमी रोंट भेंट कर प्रसाद बांटा गया।6 सितंबर से 8 सितंबर तक नंदा देवी मंदिर बामणी गांव में नंदाष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जायेगा। धर्माधिकारी  ने बताया कि 8 सितंबर को  शांयकाल  कुबेर मां नंदा को मिलने बामणी गांव पहुंचेगे। तत्पश्चात कुछ  समय मां नंदा से भेंटकर कुछ देर में वापस बद्रीनाथ मंदिर लौट जाते है। नौ सितंबर को भगवान बद्रीविशाल के द्वारपाल
                                              घंटाकर्ण भगवान बदरीविशाल को श्री मातामूर्ति उत्सव में आने का  बुलावा  देने बदरीनाथ  मंदिर पहुंचेंगे।इस दौरान  घंटाकर्ण का भव्य स्वागत किया जाता है।  मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने जानकारी दी कि 10 सितंबर को माता मूर्ति उत्सव माया जाता है। इसी दिन प्रात:साढे नौ बजे भगवान उद्धव का विग्रह स्वरूप डोली में बैठ कर माता मूर्ति जायेंगे और भगवान के प्रतिनिधि रूप में माता मूर्ति से भेंट कर भगवान की कुशलक्षेम बतायेंगे व पूजा, भोग के पश्चात उद्धव  अपराह्न तीन बजे श्री बदरीनाथ मंदिर वापस आयेंगे तब मंदिर में दर्शन शुरू हो जायेंगे।
इस दौरान साढे नौ बजे श्री बदरीनाथ मंदिर सिंह द्वार  से समारोह पूर्वक श्री बदरीनाथ जी  की गद्दी रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी, मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, सहित समिति के सदस्यगण मुख्यकार्याधिकारी बी.डी.सिंह,धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल
एवं अधिकारी -कर्मचारी श्री मातामूर्ति को प्रस्थान करेंगे।
माता मूर्ति उत्सव के समापन के बाद शांय को‌ कुबेर, नंदा, कैलाश एवं घंटा कर्ण के पश्वा अवतरित होकर आशीर्वाद देंगे, और उनकी पूजा अर्चना की जायेगी। बदरीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष अशोक खत्री  ने बताया कि   त्रिजुगीनारायण मंदिर  में भी  10 सितंबर को बामन द्वादशी का उत्सव धूमधाम से मनाया जा जायेगा। कार्याधिकारी एन.पी.जमलोकी ने त्रिजुगी नारायण के प्रबंधक अजय शर्मा को तैयारियों हेतु निर्देश दिये है।प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 सितंबर को नारद शिला के निकट बदरीनाथ डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत द्वारा नारद जयंती का आयोजन किया जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार