केदारनाथ धाम में चिकित्सालय का हुआ लोकार्पण

रूद्रप्रयाग –राज्यपाल बेबी रानी मौर्य व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसायटी उत्तराखंड के तत्वाधान में  केदारनाथ धाम में आठवें धर्मार्थ चिकित्सालय का लोकार्पण किया गया।केदारनाथ धाम के बेस कैम्प में स्वामी विवेकानन्द धमार्थ चिकित्सालय का लोकार्पण किया। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द हैल्थ मिशन सोसाइटी द्वारा केदारनाथ धाम में अस्पताल बनवाने से देश-विदेश से आने वाले तीर्थ यात्री अब और भी अधिक
सुरक्षित अनुभव करेंगे। यह एक सराहनीय व पुण्य का कार्य है। चारधाम यात्रा के दौरान अधिक ऊँचाई और कठिन मौसमीय दशाओं में तीर्थयात्रियों को कई बार स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानियाें का सामना करना पड़ता है।  केदारनाथ धाम में हाॅस्पिटल खुलने से किसी भी प्रकार की आपात स्थिती में तीर्थयात्रियों तथा स्थानीय लोगों को समय पर आवश्यक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी।
 स्वामी विवेकानन्द धमार्थ चिकित्सालय द्वारा आज से तीर्थ यात्रियों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा दी जा रही है। चिकित्सालय का संचालन स्वामी विवेकानन्द हेल्थ मिशन सोसाइटी, देहरादून द्वारा किया जा रहा है। 12 बैड के चिकित्सालय में 02 डाॅक्टर केदारनाथ में स्थायी रूप से रहेगें व अस्पताल में डाॅक्टर व पैरामेडिकल सहित कुल 25 लोगों का स्टाफ है। अस्पताल में सभी प्रकार की जाँच, एक्स-रे, वेन्टीलेटर, इन्टेन्सिव केयर यूनिट(आई.सी.यू.) व अन्य सुविधायें मिलेगी। अस्पताल में महिला, पुरूष व आईसीयू वार्ड अलग-अलग है।राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने श्री केदारनाथ धाम पहुँच कर भगवान श्री केदारनाथ के दर्शन किए।
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली व सुख-समृद्धि की कामना की।इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय से श्री केदारनाथ में तीर्थ यात्रियों एवं स्थानीय लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी। उन्होंने  स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसायटी के प्रयाशों की सराहना की। उल्लेखनीय है कि इसी यात्रावर्ष में श्री बदरीनाथ धाम में धर्मार्थ चिकित्सालय शुरू हो चुका है।मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं  राज्यपाल  बेबी रानी मोर्य, हंस फाउंडेशन के संस्थापक माता मंगला एवं भोले  महाराज,  विहिप से दिनेश ,डा.कृष्ण गोपाल सर सह कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कार्यक्रम में मौजूद रहे। इससे पूर्व सभी  विशिष्ट अतिथियों ने श्री केदारनाथ भगवान के दर्शन किये।
इस अवसर पर श्री बदरीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष अशोक खत्री, लेखाकार आरसी तिवारी, पारेश्वर त्रिवेदी, मनोज शुक्ला पुजारी केदार लिंग आदि मौजूद रहे,तथा आंगतुक विशिष्ट जनों का स्वागत किया।   लोकार्पण कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद हैल्थ मिशन सोसायटी के पदाधिकारी एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा संपन्न कराया गया। मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल एवं मुख्यकार्याधिकारी बी.डी.सिंह कार्याधिकारी एन.पी.जमलोकी ने स्वामी विवेकानंंद मिशन सोसायटी के कार्यों की सराहना की है।
 इस अवसर पर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल, एसपी अजय सिंह  उपस्थित थी।

Comments

Popular posts from this blog

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत