राज्य आन्दोलनकारी कमला जखमौला का हुआ निधन

देहरादून–वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी कमला देवी जखमौला उम्र 66 वर्ष का देर सायं अपने आवास गांधीग्राम काँवली रोड पर  निधन हो गया उनके निधन पर  राज्य आंदोलनकारी मंच ने गहरा शोक व्यक्त किया।  स्व कमला  देवी कौशल्या संघर्ष वाहिनी और राज्य आन्दोलनकारी मंच के साथ बराबर राज्य और आंदोलनकारियों क़ी लड़ाई में निरंतर सक्रिय रहती थी। वह अपने पीछे एक पुत्र और एक पुत्री को छोड़ गईं उनके पति के अनुसार वह बिल्कुल स्वास्थ्य थी और देर सायं अचानक दिल का दौरा पड़ने से उनका देहांत हो गया। आज उनके पुत्र कुलदीप जखमौला ने हरिद्वार में अंतिम संस्कार करते हुए मुखाग्नि दी।
राज्य आन्दोलनकारी मंच के जिला अध्यक्ष ने कहा कि अभी चार दिन पूर्व ही आन्दोलनकारी मंच द्वारा  प्रधनमंत्री मोदी को ज्ञापन देते  समय वह साथ ही मोजूद थी। लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंज़ूर था। राज्य आन्दोलनकारी मंच ने उनकी आत्मा कि शन्ति के लिये प्रार्थना की और दो मिनट का मौन रखा।  भगवान उनके परिवार को इस गहरे दुःख को सहने कि शक्ति प्रदान करें। इसमें शोक सभा में जगमोहन नेगी , रामलाल खंडूड़ी , प्रदीप कुकरेती , रामपाल , प्रमिला रावत , सुलोचना भट्ट , पुष्कर बहुगुणा , वीरेंद्र सकलानी , प्रभात  , राजेश पान्थरी , राकेश नौटियाल , मोहन रावत , जीतपाल बड्त्वाल व विनोद असवाल , सुरेश कुमार , विनोद असवाल , सुलोचना भट्ट , पार्वती डोभाल , विशेषस्वरी पंत , राजेश्वरी डोबरियाल , लक्ष्मी सकलानी , विमला कुकरेती , शतेशवरी नेगी , विमला थपलियाल , गीता बिष्ट , आदि मौजूद रहें।

Comments

Popular posts from this blog

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत