बदरीनाथ धाम में नर-नारायण जयंती मनायी जायेगी
चमोली – अगस्त माह में भगवान नर- नारायण माता मूर्ति पहुंचेंगे बदरीनाथ धाम में के बाद दो दिन का उत्सव रहेगा। श्री बदरीनाथ धाम में भगवान नर-नारायण की जयंती 5 अगस्त को मनायी जायेगी जबकि 6 अगस्त को भगवान नारायण के जन्म स्थल लीला ढूंगी में अभिषेक के पश्चात भगवान नर-नारायण नगर भ्रमण कर दर्शन देंगे।
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि इस अवसर पर मंदिर समिति अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, उपमुख्य कार्याधिकारी सुनील तिवारी, धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल, मंदिर अभियंता विपिन तिवारी सहित उप मंदिर अधिकारी राजेन्द्र चौहान, मातामूर्ति के पुजारी सुशील डिमरी आदि शामिल रहेंगे।
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि इस अवसर पर मंदिर समिति अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, उपमुख्य कार्याधिकारी सुनील तिवारी, धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल, मंदिर अभियंता विपिन तिवारी सहित उप मंदिर अधिकारी राजेन्द्र चौहान, मातामूर्ति के पुजारी सुशील डिमरी आदि शामिल रहेंगे।
Comments
Post a Comment