मेधावी छात्रों को छात्रवृति देकर, अपने पिता को श्रद्धांजली दी
पौड़ी—भारत सरकार के उपक्रम एफ.टी.आई.(फिल्म टेलिविजन इंस्टिटयूट पुणे) के निदेशक भूपेन्द्र कैन्थोला ने सपरिवार सहित अपने पैतृक गांव पहुंच कर अपने पिता स्वर्गीय सर्वेश्वर कैन्थोला की ११ वीं पुण्य तिथि पर अपने गांव में राजकीय इण्टर कालेज चौपड़ियू में मेधावी छात्रों को छात्रवृति वितरण कर, अपने पिता को श्रद्धांजली दी। आयोजित कार्यक्रम में स्कूली बच्चां ने सास्कृतिक कार्यक्रम के साथ निबंधात्मक प्रतियोगिता भी की गई।
विकास खण्ड पाबो के पट्टी घुडदौड़स्यू के ग्राम सभा चौपड़ियू के स्वर्गीय सर्वेश्वर कैन्थोला ने अपने बाल्यकाल में राजकीय इण्टर कालेज में अध्ययन कर मुम्बई चले गये जहां उन्होने एक उद्योग पति के रूप अपना पहचान स्थापित किया। इस मुकाम में पहुंचने के बाद भी वे अपने गांव व भाई बन्धों से मिलने हर वर्ष गांव पहुंचते थे। वर्ष 2009 को उनके आकस्मिक मृत्यु के बाद उनके पुत्र-पुत्री एवं परिवार के सदस्य हर वर्ष उनके पुन्यतिथि पर गांव पहुंचकर उक्त विद्यालय कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धांजली अर्पित कर रहे है।
जिसके तहत वे विद्यालय के मेधावी छात्रों को छात्रवृति देकर उनकी उज्ज्वल भविष्य को सवारने में सहयोग प्रदत्त करते है। जिसमें कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के प्रत्येक कक्षा में मेधावी एक छात्र एवं एक छात्रा को अध्ययन हेतु छात्रवृति दिया गया। स्वर्गीय सर्वेश्वर कैन्थोला की पुण्यतिथि पर कैन्थोला परिवार बच्चों को निरंतर छात्रवृति भेंट करते आ रहे है।इस अवसर पर देवेन्द्र कैन्थोला, दुर्गा कैन्थोला, अन्नपूर्णा बंधोगी सहित उनके परिजन, ग्रामीण एवं प्रधानाचार्य, विद्यालय परिवार एवं समस्त छात्र-छात्राऐं उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment