विपिन कुमार ने जीता प्रथम मानसून मैराथन पौड़ी

पौड़ी– प्रथम मानसून मैराथन-2019 पौड़ी का प्रातः कण्डोलिया मैदान से मुख्य अतिथि कृषि मंत्री व जनपद प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल, विशिष्ठ अतिथि उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. धन सिंह रावत तथा क्षेत्रीय विधायक  मुकेश कोली, नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, विश्व गिनीज बुक में गोल्डन रिकार्ड दर्ज करने वाली पर्वतारोही शीतल राज तथा माउन्ट एवरेस्ट पर्वतारोही योगेश गर्ब्याल, अर्न्तराष्ट्रीय धावक हरीश रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र बिष्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने फ्लैगऑफ कर प्रथम मानसून मैराथन प्रतिभागियों की दौड़ का  शुभारम्भ किया।
 पुरूष वर्ग ओपन दौड़ (21 कि.मी.) में विपिन कुमार लैंसडोन ने प्रथम, हरि सिंह हैदराबाद द्वितीय तथा मनमोहन सिंह लैंसडोन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया किया। जबकि महिला वर्ग ओपन दौड़ (10 कि.मी.) में रीमा पटेल बनारस उ.प्र. ने प्रथम, सोनिया अगस्तमुनि द्वितीय तथा नेहा काशीपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मैराथन दौड़ में 04 कि.मी. की दौड़ पूर्ण कर 04 वर्षीय तनिष्क भण्डारी सभी के लिए आर्कषण का केन्द्र रहे, जिसे जिलाधिकारी एवं पर्वतारोही ने मेडल से सम्मानित किया।प्रथम मानसून मैराथन 2019 कार्यक्रम के तहत बालक-बालिका जूनियर एवं सीनियर वर्ग की मैराथन दौड़ 04 कि.मी. रखी गयी थी। जबकि महिला ओपन दौड़ 10 कि.मी. तथा पुरूष ओपन दौड़ 21   कि.मी. रखी गयी थी। सभी प्रतिभागियों ने कण्डोलिया मैदान से दौड़ प्रारम्भ कर ऐतिहासिक दुगड्डा तिब्बत ल्यासा मार्ग (टेका रोड़) में अपने-अपने चिन्ह्ति टर्निंग प्वांइट से होते हुए वापस रामलीला मैदान में पहुंचे। इस मानसून मैराथन के पुरूष वर्ग ओपन दौड़ (21 कि.मी.) में विपिन कुमार, लैंसडोन ने (01 घण्टा 11 मिनट 08 सेकण्ड में दूरी तय कर) प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिन्हें पुरस्कार के रूप में 50 हजार रूपये एवं मेडल दिया गया। 


द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले हरि सिंह, हैदराबाद (01 घण्टा 11 मिनट 18 सेकण्ड में दूरी तय कर) को 25 हजार व मेडल तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मनमोहन सिंह, लैंसडोन (01 घण्टा 11 मिनट 23 सेकण्ड में दूरी तय कर) को 15 हजार व मेडल पुरस्कार के रूप में दिया गया। वहीं चौथे स्थान प्राप्त आनन्द सिंह रावत को 10 हजार एवं मेडल, पांचवां डब्बल सिंह चौहान को 07 हजार, छठा सुमित कुण्डू को 06 हजार तथा सातवां स्थान प्राप्त अजय को 05 हजार रूपये एवं मेडल पुरस्कार के रूप में दिये गये। इसी प्रकार महिला वर्ग ओपन दौड़ (10 कि.मी.) में रीमा पटेल बनारस उ.प्र. ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिन्हें पुरस्कार के रूप में 25 हजार रूपये एवं मेडल दिया गया। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली सोनिया अगस्तमुनि रूद्रप्रयाग को 15 हजार व मेडल तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली नेहा काशीपुर को 10 हजार व मेडल पुरस्कार के रूप में दिया गया। वहीं चौथे स्थान प्राप्त अंजली को 05 हजार एवं मेडल, पांचवां यामनी (ए.एस.आई.) को 03 हजार, छठा नीलू शर्मा को 02 हजार रूपये एवं मेडल पुरस्कार के रूप में दिये गये।
जनपद के प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल ने प्रथम मानसून मैराथन के पुरस्कार वितरण समारोह में सभी का अभिनन्दन करते हुए जिलाधिकारी द्वारा की गई इस एतिहासिक पहल के लिए बधाई देते हुए कहा कि इससे पौड़ी की रौनक वापस आयेगी। साथ ही कहा कि इस तरह के इनोवेटिव आयोजनों से बच्चों का शाररिक एवं मानसिक विकास होगा तथा वे देश-प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने गुजरात, महाराष्ट्र, हैदराबाद, उत्तर प्रदेश आदि बाहर से आये मैराथन धावकों का स्वागत करते हुए कहा कि उन्होंने यहां आकर उनका हौसला बढ़ाया है। साथ ही विदेशों से भी आये धावकों को धन्यवाद दिया। उन्होंने सरकार की ‘बेटी बचावो, बेटी पढ़ाओ‘ अभियान पर इस मैराथन में संदेश दे रही विश्व गिनीज बुक में गोल्डन रिकार्ड दर्ज करने वाली पर्वतारोही शीतल राज को बधाई देते हुए बेहतर पहल बताया। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री मंत्री द्वारा स्वास्थ्य, जल संचय एवं संवर्द्धन के क्षेत्र में संचालित योजनाओं की जानकारी दी तथा स्वच्छता अभियान को सफल बनाने हेतु जनसहभागिता से कार्य करने को कहा। उन्होंने युवाओं को कृषि एवं पर्यटन के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने तथा देश के नामचीन संस्थाओं में शिक्षा प्राप्त करने को कहा। 
                                                  उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. धन सिंह रावत ने जिलाधिकारी, क्षेत्र की जनता, मैराथन धावकों, प्रेस प्रतिनिधियों, रन टू लिव के पदाधिकारियों को बधाई दी। क्षेत्र विधायक  कोली ने सभी संबंधितों को बधाई देते हुए कहा कि पौड़ी को आगे लाने के लिए यह एक अच्छी पहल है और इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रथम मानसून मैराथन 2019 में सिंगापुर, हैदराबाद, हरियाणा, इलाहाबाद, कोलकत्ता आदि देशी-विदेशी धावक पंजीकरण कर जनपद में पहुंचे हैं। कहा कि जनपद का जो नैसर्गिक सौन्दर्य है, उसे पर्यटन के दृष्टिकोण से इसे मानचित्र में उतारना ही हमारी सोच है, जिसके तहत यह एक पहल की गई है। कहा कि यहां से हिमालय रेंज दिखाई देता है और मानसून में यहां की सुन्दरता और भी बढ़ जाती है, इसी को ध्यान में रखते हुए अक्टूबर-नवम्बर में साईकिलिंग इवेंट करायेंगे। उन्होंने देश-विदेश के लोगों को संदेश दिया कि वे इन इवेंटों में यहां आयें और यहां की सुन्दरता को निहारें।
इस अवसर पर विश्व गिनीज बुक में गोल्डन रिकार्ड दर्ज करने वाली पर्वतारोही शीतल राज तथा माउन्ट एवरेस्ट पर्वतारोही योगेश गर्ब्याल को स्मृति चिन्ह तथा 45 से अधिक उम्र की महिला धावको को मेडल देकर सम्मानित किया गया। 
अपर जिलाधिकारी डॉ. एस.के. बरनवाल, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश, पूर्व पालिकाध्यक्ष आरपी टम्टा, अध्यक्ष ग.म.बहु.सह.लि. सम्पत सिंह रावत, रन टू लीव के 15 पदाधिकारी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भण्डारी, जिला सचिव स्काउट केशर सिंह असवाल सहित जनप्रतिनिधि व मैराथन प्रतिभागी मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार