स्मैक के साथ अन्तर्राज्यीय गिरोह के छह सदस्य गिरफ्तार
देहरादून – नशे के अवैध कारोबार को जड से समाप्त करने व दून को नशामुक्त तथा युवा पीढी को इसके चंगुल से बचाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत 17 तारीख़ को 01 अभियुक्त से 320 ग्राम स्मैक व तारीख़ 19 को 02 अभियुक्तों से 404 ग्राम भारी मात्रा में अवैध स्मैक बरामद की गयी थी जिनसे पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया था कि वह मूल रूप से स्मैक को बरेली से लाकर देहरादून के विभिन्न शिक्षण संस्थानों एवं स्कूल कालेजों में अध्ययनरत छात्रों व फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों को बेचते है। जिसके लिये इनके द्वारा स्वयं एवं देहरादून के स्मैक तस्करों के साथ मिलकर स्मैक को बेचने का कार्य किया जाता है। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा लोकल स्मैक तस्करों के सम्बन्ध में जानकारी दी गई थी।
जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों एवं जनपद में गठित एस.ओ.जी. पुलिस टीम को अपने-अपने थाना क्षेत्र में ऐसे स्मैक तस्करों को चिन्हित कर उनके विरूध कार्यवाही करने हेतु पुलिस टीम गठित करने हेतु निर्देश दिये गये। जिसमें त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकाश में आये अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी गईं। जिसमें पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम डालनवाला के पर्यवेक्षण में नशे के सौदागरों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु सघन अभियान चलाया गया। अभियान के तहत कोतवाली नगर द्वारा गुरुवार को चैकिंग अभियान के दौरान मद्रासी कालोनी जाने वाली रोड से दिलीप त्यागी पुत्र प्रमोद त्यागी निवासी आदर्श कालोनी अपर नत्थनपुर थाना रायपुर (कब्जे से 10.15 ग्राम,) पुरुषोतम बिष्ट पुत्र रणवीर बिष्ट निवासी मोहनी रोड अपर राजीव नगर थाना नेहरु कालोनी (8.19 ग्राम,) अब्दुल वाहिद पुत्र जाकिर हुसैन निवासी वार्ड 08 अंसारी मौहल्ला थाना फतेहगंज पश्चिमी जिला बरेली उ0प्रदेश। (10.22 ग्राम)
तौफिक पुत्र शमशाद हुसैन निवासी बिक्रमपुर थाना शाही जिला बरेली उत्तर प्रदेश (15.51 ग्राम ) चारों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से 44.07 ग्राम स्मैक बरामद की गयी। इन चारों के खिलाफ थाना कोतवाली नगर में मु.अ.स. 309/19, 310/19, 311/19, 312/19 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।थाना नेहरूकालोनी द्वारा रात्रि को नेगी तिराहा रेसकोर्स के पास से अभियुक्त अभिलाष राणा पुत्र देवेन्द्र सिंह राणा निवासी वाणी विहार जैन प्लाट थाना रायपुर देहरादून से 8ग्राम स्मैक जो कि पूर्व में 03 बार स्मैक तस्करी में बरेली व देहरादून से जेल जा चुका है। जिसके सम्बन्ध में थाना नेहरूकालोनी पर अभियुक्त के विरूध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।शुक्रवार को थाना पटेलनगर द्वारा विकास गुप्ता पुत्र माधव राम गुप्ता निवासी 5/42 बाहरखाला नीम की मडिया जिला बरेली को मुस्कान चौक के पास से 10 ग्राम अवैध स्मैक के साथ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया।पकडे गये अभियुक्तों के साथ नशे के कारोबार में संलिप्त प्रकाश में आये अन्य व्यक्ति -दिलशाद निवासी फतेहगंज बरेली उत्तरप्रदेश, डब्बू उर्फ वकील निवासी देहरादून, मोहित निवासी देहरादन।
जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों एवं जनपद में गठित एस.ओ.जी. पुलिस टीम को अपने-अपने थाना क्षेत्र में ऐसे स्मैक तस्करों को चिन्हित कर उनके विरूध कार्यवाही करने हेतु पुलिस टीम गठित करने हेतु निर्देश दिये गये। जिसमें त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकाश में आये अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी गईं। जिसमें पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम डालनवाला के पर्यवेक्षण में नशे के सौदागरों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु सघन अभियान चलाया गया। अभियान के तहत कोतवाली नगर द्वारा गुरुवार को चैकिंग अभियान के दौरान मद्रासी कालोनी जाने वाली रोड से दिलीप त्यागी पुत्र प्रमोद त्यागी निवासी आदर्श कालोनी अपर नत्थनपुर थाना रायपुर (कब्जे से 10.15 ग्राम,) पुरुषोतम बिष्ट पुत्र रणवीर बिष्ट निवासी मोहनी रोड अपर राजीव नगर थाना नेहरु कालोनी (8.19 ग्राम,) अब्दुल वाहिद पुत्र जाकिर हुसैन निवासी वार्ड 08 अंसारी मौहल्ला थाना फतेहगंज पश्चिमी जिला बरेली उ0प्रदेश। (10.22 ग्राम)
तौफिक पुत्र शमशाद हुसैन निवासी बिक्रमपुर थाना शाही जिला बरेली उत्तर प्रदेश (15.51 ग्राम ) चारों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से 44.07 ग्राम स्मैक बरामद की गयी। इन चारों के खिलाफ थाना कोतवाली नगर में मु.अ.स. 309/19, 310/19, 311/19, 312/19 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।थाना नेहरूकालोनी द्वारा रात्रि को नेगी तिराहा रेसकोर्स के पास से अभियुक्त अभिलाष राणा पुत्र देवेन्द्र सिंह राणा निवासी वाणी विहार जैन प्लाट थाना रायपुर देहरादून से 8ग्राम स्मैक जो कि पूर्व में 03 बार स्मैक तस्करी में बरेली व देहरादून से जेल जा चुका है। जिसके सम्बन्ध में थाना नेहरूकालोनी पर अभियुक्त के विरूध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।शुक्रवार को थाना पटेलनगर द्वारा विकास गुप्ता पुत्र माधव राम गुप्ता निवासी 5/42 बाहरखाला नीम की मडिया जिला बरेली को मुस्कान चौक के पास से 10 ग्राम अवैध स्मैक के साथ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया।पकडे गये अभियुक्तों के साथ नशे के कारोबार में संलिप्त प्रकाश में आये अन्य व्यक्ति -दिलशाद निवासी फतेहगंज बरेली उत्तरप्रदेश, डब्बू उर्फ वकील निवासी देहरादून, मोहित निवासी देहरादन।
Comments
Post a Comment