घायलों को एयर लिफ्ट कर लाये दून हॉस्पिटल
देहरादून–राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने प्रदेश में अति वृष्टि और दैवीय आपदा के कारण लोगों की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने आपदा में मृत लोगों की आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने सोमवार को आपदा प्रबंधन सचिव अमित नेगी को राजभवन बुलाकर प्रदेश में दैवीय आपदा से उत्पन्न स्थितियों तथा राहत एवं बचाव कार्यो की जानकारी ली। उन्होंने घायलों हेतु अच्छे से अच्छे उपचार को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में तैनात कार्मिकों और अन्य संसाधनों की जानकारी भी ली।
उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में पूरी सरकारी मशीनरी पूर्ण रूप से अलर्ट रहे और लोगों को जल्द से जल्द सहायता दी जाये। राज्यपाल ने लोगों कोे जागरूक रहने और हर सम्भव सावधानी बरतने की अपील की है। इस अवसर पर सचिव राज्यपाल रमेश कुमार सुधांशु, आई. जी. एस.डी.आर.एफ संजय गुंज्याल भी उपस्थित थे।SDRF जोलीग्रांट से आराकोट से SDRF टीम माकुड़ी को रवाना ।जोलीग्रांट से 30 सदस्यीय टीम प्रातः सड़क मार्ग से मोरी क्षेत्र को रवाना।आपदा सचिव अमित नेगी एवम आई जी SDRF संजय गुंज्याल हेली के माध्यम से आपदा प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर रवाना हुए।प्रातः एक अन्य हेली से 02 SDRF जवान एवम वायरलेस सदस्य आवश्यक संचार उपकरण एवम फ़ूड पैकेट सहित रवाना हुऐ चकराता एवम उजेली से रवाना टीम प्रभावित इलाके में पहुंची और रेस्कयू कार्य आरंभ।जोलीग्रांट से 40 फ़ूड पैकेट एवम आवश्यक रेस्कयू उपकरण सहित SDRF 04 सदस्य हेली के माद्यम से रवाना।
अवरुद्ध स्थानों में बर्मा ब्रिज बनाने हेतु SDRF माउंटरिंग टीम सदस्य भी पहुंचे है प्रभावित क्षेत्र में ।
उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में पूरी सरकारी मशीनरी पूर्ण रूप से अलर्ट रहे और लोगों को जल्द से जल्द सहायता दी जाये। राज्यपाल ने लोगों कोे जागरूक रहने और हर सम्भव सावधानी बरतने की अपील की है। इस अवसर पर सचिव राज्यपाल रमेश कुमार सुधांशु, आई. जी. एस.डी.आर.एफ संजय गुंज्याल भी उपस्थित थे।SDRF जोलीग्रांट से आराकोट से SDRF टीम माकुड़ी को रवाना ।जोलीग्रांट से 30 सदस्यीय टीम प्रातः सड़क मार्ग से मोरी क्षेत्र को रवाना।आपदा सचिव अमित नेगी एवम आई जी SDRF संजय गुंज्याल हेली के माध्यम से आपदा प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर रवाना हुए।प्रातः एक अन्य हेली से 02 SDRF जवान एवम वायरलेस सदस्य आवश्यक संचार उपकरण एवम फ़ूड पैकेट सहित रवाना हुऐ चकराता एवम उजेली से रवाना टीम प्रभावित इलाके में पहुंची और रेस्कयू कार्य आरंभ।जोलीग्रांट से 40 फ़ूड पैकेट एवम आवश्यक रेस्कयू उपकरण सहित SDRF 04 सदस्य हेली के माद्यम से रवाना।
अवरुद्ध स्थानों में बर्मा ब्रिज बनाने हेतु SDRF माउंटरिंग टीम सदस्य भी पहुंचे है प्रभावित क्षेत्र में ।
Comments
Post a Comment