बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने किया झंडारोहण

 जोशीमठ–श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा  73 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया। मंदिर समिति के श्री बदरीनाथ धाम श्री केदारनाथ धाम,जोशीमठ, उखीमठ, श्रीनगर, ऋषिकेश  कार्यालयों सहित  संस्कृत महाविद्यालयों व  विश्राम गृहों में झंडा रोहण हुआ। वहीं रक्षा- बंधन के अवसर पर मंदिरों में पूजा अर्चना हेतु तीर्थ-यात्रियों का आने का सिलसिला जारी है। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल एवं उपाध्यक्ष अशोक खत्री सहित समस्त सदस्यों ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं।मंदिर समिति के जोशीमठ कार्यालय में मंदिर समिति अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने झंडारोहण किया, एवं कर्मचारियों को संबोधित किया।श्री केदारनाथ धाम में मुख्यकार्याधिकारी बी.डी.सिंह ने झंडा रोहण किया तथा कर्मचारियों को
शुभकामनाएं दी। उखीमठ में कार्याधिकारी एन.पी.जमलोकी ने झंडारोहण किया। देहरादून स्थित मंदिर समिति के केनाल रोड कार्यालय में  मंदिर समिति के अधिशाषी अभियंता अनिल ध्यानी ने झंडारोहण किया एवं स्वतंत्रता दिवस की शुभकाकामनायें दी।श्री बदरीनाथ धाम में धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने झंडारोहण किया,  इस अवसर पर समिति सदस्य चंद्रकला ध्यानी ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।
मंदिर समिति के ऋषिकेश स्थित  प्रचार-जन संपर्क कार्यालय में विशेष कार्याधिकारी (जन संपर्क) ए.एस. नेगी ने झंडा रोहण किया।इसके अलावा मंदिर समिति के मीडिया कार्यालय /यात्री विश्राम गृह  श्रीनगर में झंडा रोहण कार्यक्रम में मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़, सोबन सिंह रावत, प्रवीण नौटियाल, लक्ष्मण बिष्ट, प्रितम सिंह शामिल हुए। विधि अधिकारी    कार्यालय चमोली सहित सभी विश्राम गृहों में  15 अगस्त मनाया गया।
समिति के मंडल, जोशीमठ,आयुर्वेद फार्मेसी, विद्यापीठ, गुप्तकाशी संस्कृत महाविद्यालय,  संस्कृत विद्यालय - कमेड़ा (नंदप्रयाग) व देवप्रयाग  में स्वतंत्रता दिवस मनाये जाने के समाचार हैं।  प्राप्त जानकारी के अनुसार  बदरीनाथ में सीमांत पर्यटन ग्राम माणा, आईटीबीपी, गढ़वाल स्काउट, सेना, पुलिस प्रशासन, तीर्थ पुरोहितों, ब्यापार सभा ने स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया। केदारनाथ में मंदिर समिति सहित निम, गढ़वाल मंडल विकास निगम, आईटीबीपी. पुलिस- प्रशासन, श्री केदारसभा एवं तीर्थ यात्रियों  ने स्वतंत्रता दिवस उल्लास पूर्वक मनाया।श्री केदारनाथ धाम में 5 अगस्त से शुरू हुई शिव महापुराण कथा का आज समापन हुआ। शाम को  केदारनाथ में श्री केदार सभा द्वारा मंदिर समिति मुख्यकार्याधिकारी बी.डी.सिंह का भब्य  नागरिक अभिनंदन किया जायेगा।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार