श्रावण मास के अन्तिम सोमवार को खीर का वितरण

देहरादून–विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड कारगी की तरफ से दो कुटंल खीर के प्रसाद का वितरण भव्य तरीके से कृष्णा डेरी पर किया गया बजरंग दल खंड बंजारावाला के संह संयोजक अमर चौधरी के नेतृत्व मे दीप प्रज्वलित कर शिव आरती के साथ कार्यक्रम प्रात: नौ बजे से प्रारम्भ किया जो सायं तक चलेगा!
श्रावण मास के अन्तिम सोमवार के उपलक्ष में दो कुन्टल खीर के प्रसाद का वितरण कार्यक्रम रखा गया हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान शंकर की कृपा सर्व समाज पर बनी रहे हर व्यक्ति धनधान्य से परिपूर्ण हो इसी संकल्प के साथ इस आयोजन को किया गया कार्यक्रम में बजरंग दल विभाग संयोजक विकास वर्मा , विश्व हिंदू परिषद महानगर मंत्री राजेंद्र राजपूत, अमर चौधरी ,अभिषेक शर्मा, नवीन बडोनी, आशीष चौधरी ,रूद्र चौधरी ,अंकुर चौधरी ,विपिन चौधरी, भगवती रतूड़ी ,प्रवीण बडोनी,अनुज वर्मा ,अमन स्वेडिया ,अरुण यादव ,प्रदीप यादव ,मनीष वर्मा ,अशोक प्रजापति ,संदीप वाधवा विजय गुप्ता , मनोज जुनेजा , शंशाक, राजपाल नेगी व दर्जनों कार्यकर्ता खीर प्रसाद वितरण मे सहभागी रहे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार