सात मोड़ के पास एक्सीडेंट में एक की मौत और 9 घायल

 ऋषिकेश– सात मोड़ के पास तीन गाड़ियां आपस में टकरा गई  जिसमें उप जिलाधिकारी ऋषिकेश की गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ, इसमें नौ लोग घायल हुए हैं।और एक लड़की की मौत हुई, एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश तत्काल थाना हाजा पर उपस्थित पुलिस बल को साथ लेकर घटनास्थल के लिए रवाना हुए, और वायरलेस के माध्यम से एंबुलेंस 108 को एक्सीडेंट की सूचना देकर घटना स्थल पर बुलाया व आसपास की चौकी से भी पुलिस बल को घटनास्थल पर बुलाया गया।
                                      मौके पर जाकर देखा तो  दो फोर व्हीलर और एक थ्री व्हीलर का एक्सीडेंट हुआ हैं। घायलों को तत्काल मौके पर फर्स्ट एड किट की सहायता से प्राथमिक उपचार देकर सरकारी अस्पताल को रवाना किया गया।  एंबुलेंस 108 के माध्यम से गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को एम्स अस्पताल ऋषिकेश ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान  युवती तनु पुत्री दिनेश, उम्र 17 वर्ष, निवासी रानीपोखरी देहरादून की मृत्यु हो गईं।
मौके पर उपस्थित पुलिस बल की सहायता से दोनों तरफ लगे जाम को तत्काल खुलवाकर यातायात को सुचारू रुप से चलाया गया। मौके पर थाने से क्रेन बुलवाकर दोनों वाहनों को रोड से हटाकर सड़क किनारे लगाया गया।। क्षेत्राधिकारी  ऋषिकेश एवं प्रभारी से कोतवाली के द्वारा तत्काल एम्स अस्पताल से संपर्क कर घायलों को इमरजेंसी सुविधा प्रदान करवाई गई एवं एम्स अस्पताल जाकर भी घायलों के परिवार जनो से सपंर्क कर सूचना दी गई।दुर्घटना में घायलों में अनीशा पुत्री दिवेश उम्र 16 वर्ष निवासी रानीपोखरी देहरादून। प्रियंका उर्फ वर्षा पुत्री शत्रुघ्न उम्र 19 वर्ष निवासी रायवाला, देहरादून।
 रिचा पत्नी एम.आर खोलियान उम्र 21 वर्ष निवासी डोईवाला देहरादून। शोभा पत्नी दिनेश उम्र 40 वर्ष निवासी रानीपोखरी देहरादून।रोशनी पुत्री अशोक कुमार उम्र 30 वर्ष रानीपोखरी, देहरादून।पुष्पा पत्नी धीरेंद्र उम्र 40 वर्ष निवासी रानीपोखरी देहरादून।श्याम सिंह पुत्र स्वर्गीय मुकेश राम उम्र 32 वर्ष निवासी न्यू गांव टिहरी गढ़वाल। मनजीत पुत्र विजय पाल सिंह उम्र 16 वर्ष निवासी कुर्ता बालावाला देहरादून।सन्नी भट्ट पुत्र भरोसे राम, उम्र 31 वर्ष निवासी अजबपुर कलां, देहरादून।
-

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार