जेवरात व नगद के साथ तीन शातिर चोर गिरफ्तार

देहरादून– रायवाला  थाना पर वादी सुमित्रा देवी पत्नी स्व0 जगदीश प्रसाद निवासी जोगीवाला चौक की तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या - 108/19, धारा 380 भादवी का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा इससे पूर्व 16-जून-19 को वादी कमल सिंह कैंतूरा पुत्र स्व0 गुलाब सिंह  निवासी नवाब वाला, रायवाला देहरादून की तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 73/19 धारा 380/454 आईपीसी दर्ज किया गया था, थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ही क्षेत्र में दोनों चोरी की घटना की विवेचना के अनावरण के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाध्यक्ष रायवाला के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
जिनके द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत जगह-जगह पर सीसीटीवी फुटेज की चेकिंग के दौरान एक वाहन कार नंबर एचआर 26 ए वाइ 1612 सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध प्रतीत हुई। 29-अगस्त  को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की जिस वाहन की आप तलाश कर रहे हैं।वह गाड़ी नेपाली तिराहे से चोरी का सामान लेकर देहरादून जा रही है।  इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान वाहन संख्या उपरोक्त को नेपाली तिराहे के पास तीन पानी पुलिया पर रोका गया तो उसमें 3 व्यक्ति सवार थे।उपरोक्त तीनों व्यक्ति से सख्ती से पूछताछ करने पर उनके कब्जे से सोने के जेवरात तथा गाड़ी के डैशबोर्ड से ₹15500 नगद बरामद हुए तथा ड्राइवर की सीट के बगल वाली बाई सीट के नीचे से एक पेचकस लोहे का तथा एक प्लास बरामद हुआ।  पकड़े गए व्यक्तियों से बरामद सोने के जेवरात, नगदी,  पेचकस व प्लास के बारे में पूछा गया तो तीनों व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि हम बंद घरों का ताला तोड़कर चोरी करते हैं तथा हमने रायवाला तथा ऋषिकेश में भी कई बार चोरी की है।  थाना क्षेत्र में पूर्व में हुई चोरी की घटना के अनावरण हेतु दोनों वादियों को मौके पर बुलाया गया,  जिनके द्वारा मौके पर उपरोक्त चोरी हुए सामान की शिनाख्त की गई। अखलाक आलम पुत्र स्व0 हसीनउद्दीन निवासी ग्राम लोकादली, थाना नजीबाबाद, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश, उम्र 28 वर्ष,अल्ताफ पुत्र मोहम्मद इलियास निवासी ग्राम सराय, थाना ज्वालापुर, जनपद हरिद्वार, उम्र 35 वर्ष,  वाहजू पुत्र साबू निवासी मकान नंबर 1120 गली नंबर 39/5 जाफराबाद, थाना जाफराबाद, निवासी दिल्ली, उम्र 25 वर्ष तीनों को गिरफ्तार किया गया।





Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार