कांवड़ मेला में कांवड़ियों पर होगी पुष्प वर्षा

हरिद्वार — कांवड मेला 2019 की तैयारियों को लेकर एक बैठक आज यहाँ सी. सी. आर सभागार, रोडी बेलवाला में प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति, व जिले के प्रभारी मंत्री सतपाल  महाराज की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। कावंड यात्रियों के लिए इस बार प्रशासन पुष्प व्यवस्था की भी तैयारी कर रहा है। कांवड मेला 2019 की तैयारियों को लेकर आहुत बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति, व जिले के प्रभारी मंत्री  सतपाल महाराज ने हिल बाई पास मार्ग का उपयोग कावंड मेले के दौरान किए जाने की बात कही। मेला व्यवस्था में लगे सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान चीला मार्ग का उपयोग कांवड़ मेले के दौरान किये जाने पर भी चर्चा की गई। सतपाल महाराज ने बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि इस बार हरिद्वार आने वाले कांवड़ियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जायेगा। बैठक में सतपाल महाराज ने कहा कि कांवड पटरी पर प्रकाश व जनरेटरों की सुविधा के साथ साथ शौचालयों, मुत्रालयों की भी व्यवस्था होनी चाहिए।
उन्होने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि कांवड़ यात्रा मार्ग के आस पास झाड़ियों का कटान कर पेय जल की उचित व्यवस्था हो। प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि कांवड़ यात्रा मार्गों पर अस्थाई चिकित्सा शिविर के अलावा उनमें विद्युत आपूर्ति के साथ स्टाफ व दवाइयों, एम्बुलेंस की उपलब्धता पर विशेष ध्यान दिया जाए। बैठक में अधिकारियों के साथ चर्चा के करते हुए  सतपाल महाराज ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान गंगा घाटों की सफाई, हरकी पैडी सहित हरिद्वार नगर में पालीथिन का प्रयोग प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। उन्होने खाद्य सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित करने व उनकी रेट लिस्ट लगाने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया। कांवड़ मेला क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के साथ ही 7 फीट से ऊँची कांवड़ न बनाये जाने की बात भी कही गई है। बैठक में प्रभारी मंत्री ने संमभागीय परिवहन विभाग के अधिकारियों को हरिद्वार में चल रहे आटो व ई-रिक्शा के रूट व रेट फिक्स किये जाने के भी निर्देश दिये।सतपाल महाराज ने बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण की धीमी गति पर आक्रोश जाहिर करते हुए एन. एच. के अधिकारियों को पटकार भी लगाई। बैठक में हरिद्वार की मेयर अनीता शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान, जिलाधिकारी दीपेन्द्र चौधरी और एस. एस. पी. जन्मेजय खण्डूडी सहित अनेक विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार