बस खाई में गिरी 24 घायल 3 की मौत

पौड़ी गढ़वाल– बीरोंखाल से कोटद्वार जा रही बस खाई में गिरी। तहसील सतपुली के अन्तर्गत संगलाकोटी रोड़ पर ग्राम सैलाकबरा के पास बस संख्या uk 12- PB 0063 दुर्घटना हुई है। बस गिरने की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर घटना स्थल के लिए रवाना हो गए घटना स्थल पर
  मेडिकल टीम के द्वारा घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया। जबकि  गंभीर घायलों को उपचार के लिए हंस फाउंडेशन तथा कोटद्वार बेस चिकित्सालय में भेजा गया।प्राप्त सूचना के अनुसार तीन लोग की मृत्यु, एक गम्भीर घायल तथा 20 अन्य घायलों को 108 एवं अन्य एम्बुलेंस के माध्यम से चिकित्सालय को भेजा गया।
जिसमें 9 घायलों को हंस फाउंडेशन के अस्पताल सतपुली चमोलीसैण में भर्ती कराया गया है।संयुक्त चिकित्सालय सतपुली में घायलों का उपचार किया जा रहा हैं। लगभग  दोपहर  1:40 मिनट DCR द्वारा प्राप्त प्राथमिक सूचना के अनुसार तहसील सतपुली अन्तर्गत्त संगलकोटी रोड पर ग्राम कबरा में एक बस गिरने की सूचना प्राप्त हुई है।
1:54 मिनट पर घटनास्थल पर मौजूद राजस्व उपनिरीक्षक द्वारा प्राप्त प्राथमिक सूचना के अनुसार अवगत कराया गया हैं। कि 15- 20 घायलों को ग्रामवासियों की मदद से निकाला गया है।  अभी तक प्राप्त सूचना के अनुसार 3-4 लोगों की मृत्यु होना बताया जा रहा है।  खोज एवं बचाव कार्य जारी है। इसके अतिरिक्त  दुर्घटना स्थल पर एस डी आर एफ की एक S. I समेत 4 कांस्टेबल  की टीम घटनास्थल के लिए जा रहे हैं।
लैंसडौन थाने, गुमखाल चौकी व सतपुली थाने से पुलिस टीम घटना स्थल के लिए जा रही है।आपदा कन्ट्रोल रूम से निरंतर घटनास्थल की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं।


Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार