हेमकुण्ड साहिब जी के कपाट गुरुवाणी के साथ श्रद्धालुओं के लिये खोले दिये
चमोली -उत्तराखंड के पांचें धाम हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने के अवसर पर कल गोविंदगढ़ गुरुद्वारे से लगभग 8000 हजार श्रद्धालु हेमकुंड साहिब की यात्रा पर निकले जो रात्रि विश्राम घांघरिया में करने के बाद सुबह सुबह हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने के अवसर पर गुरुद्वारे में मत्था टेकने के लिए पहुंचे है। श्री हेमकुण्ड साहिब के कपाट सुबह 10:25 बजे गुरुअरदास,शबद,कीर्तन एवं गुरुवाणी के साथ श्रद्धालुओं के लिये खोले दिये गये हैं।श्री हेमकुण्ड साहिब जी के कपाट खुलने के अवसर पर गुरुद्वारा कमेटी आपकी सफल,सुखद,सुरक्षित यात्रा के लिये तत्पर व प्रतिबद्ध है। साथ ही चारधाम यात्रा हेतु पधारे सभी श्रद्धालुओं का हार्दिक स्वागत करती है। जनपद पुलिस द्वारा श्री हेमकुंड साहिब आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है। साथ ही श्री हेमकुन्ड साहिब मार्ग के मुख्य पड़ाव भ्युन्डार एवं घाघरिया में एस डी.आर.एफ़ तैनात की गई है।चारधाम यात्रा में पैदल यात्रियों हेतु आवश्यक सुरक्षा सुझाव भी पुलिस ने दिये हैं। जैसे पैदल आने-जाने वाले सभी यात्री कृपया मौसम सम्बन्धी अग्रिम जानकारी के अनुसार ही दिन में यात्रा करें।प्राथमिक उपचार से सम्बन्धित दवाइयां जैसे सर्दी जुकाम, पेट, दर्द, उल्टी आदि अपने साथ जरुर रखें।
श्री हेमकुण्ड साहिब जाने वाले यात्री कृपया रात्रि के समय यात्रा न करें, होटल एंव धर्मशालाओं मे रात्रि विश्राम कर प्रात: काल ही यात्रा प्रारम्भ करें।अकेले पैदल यात्रा न करें, समुह में जायें, अपरिचित व्यक्ति के हाथ से कुछ भी खाद्य न खायें।गोविन्दघाट से हेमकुण्ड साहिब जाने से पूर्व अपना ब्लड प्रेशर अवश्य चैक करवायें।आवश्यक कपडे जैसे गर्म टोपी, गर्म मौजे, स्वेटर, जैकेट, बरसाती एंव छाता, टार्च आदि जरुरत का सामान अवश्य साथ में रखें।यात्रा हेतु निर्धारित मार्ग का ही प्रयोग करें, शार्टकट रास्ते पर जाने से आप मार्ग भटक सकते हैं।तथा किसी भी प्रकार की समस्या व सुझाव हेतु इन नम्बरों पर 112,108, 1090, 01372-251487, 9411112977 सम्पर्क करें।
श्री हेमकुण्ड साहिब जाने वाले यात्री कृपया रात्रि के समय यात्रा न करें, होटल एंव धर्मशालाओं मे रात्रि विश्राम कर प्रात: काल ही यात्रा प्रारम्भ करें।अकेले पैदल यात्रा न करें, समुह में जायें, अपरिचित व्यक्ति के हाथ से कुछ भी खाद्य न खायें।गोविन्दघाट से हेमकुण्ड साहिब जाने से पूर्व अपना ब्लड प्रेशर अवश्य चैक करवायें।आवश्यक कपडे जैसे गर्म टोपी, गर्म मौजे, स्वेटर, जैकेट, बरसाती एंव छाता, टार्च आदि जरुरत का सामान अवश्य साथ में रखें।यात्रा हेतु निर्धारित मार्ग का ही प्रयोग करें, शार्टकट रास्ते पर जाने से आप मार्ग भटक सकते हैं।तथा किसी भी प्रकार की समस्या व सुझाव हेतु इन नम्बरों पर 112,108, 1090, 01372-251487, 9411112977 सम्पर्क करें।
Comments
Post a Comment