बालाजी सेवा समिति 31 निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह कराएगी

देहरादून। श्री श्री बालाजी सेवा समिति विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी आगामी 30 जून, 2019 को ब्लैसिंग फार्म  पथरी बाग  में 31 निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न कराने जा रही है जिसमें  उत्तराखण्ड की राज्यपाल  बेबी रानी मौर्य मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहकर नवदम्पतियों को अपना स्नेह आर्शीवाद प्रदान करेंगी। सुन्दरकांड पाठ में जगदगुरू रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य उपस्थित रहेंगे। उक्त जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल ने बताया कि समिति पिछले सात वर्षो में 126 निर्धन कन्याओं का विवाह सम्पन्न करा चुकी है। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम की सफलता के लिए आगामी  रविवार 23 जून 2019 को ब्लैसिंग  फार्म में संगीतमय सुन्दरकांड का पाठ त्रिदण्डि स्वामी भक्ति विलास व प्रसन्न त्यागी द्वारा  तथा भजन संध्या तेजेन्द्र हरजाई के मधुर कंठ से प्रस्तुत की जायेगी तथा दीपक राधे दिल्ली वाले भी अपनी संगीतमय प्रस्तुतियां प्रस्तुत करेंगे। सुन्दरकांड पाठ में जगदगुरू रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य  उपस्थित रहेंगे। तत्पश्चात भोग प्रसाद एवं भण्डारा का आयोजन किया गया है।  
 अग्रवाल ने बताया कि पिछले सात वर्षो में किये सामूहिक विवाह के कार्यक्रम महान दानदाताओं, धर्मप्रेमियों के अपार सहयोग की बदौलत ही सम्पन्न हो पाये। उन्होंने कहा कि समिति ‘‘कन्यादान महादान’’ और ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं’’ के संकल्प को लेकर निरन्तर आगे बढ़ रही है। समिति का प्रयास है कि आने वाले वर्षो  में 101 निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह करवाया जाये। समिति यह सारे कार्य जनसहयोग से सम्पन्न करवाती आ रही है। समिति ‘‘नर सेवा नारायण सेवा’’ में पूर्ण आस्था रखती और निर्धनजनों की सेवा के लिए प्रत्येक रविवार  को सीता रसोई का  आयोजन करती है। जिसमें लगभग 350-400 गरीब व निर्धन बच्चों तथा मलिन बस्तियों में जाकर लोगों को भोजन करवाया जाता है।उन्होंने बताया कि  निर्धन कन्याओं का चयन उत्तराखण्ड के समस्त जनपदों से किया गया है। इनमें कई कन्यायें ऐसी हैं जिनके  मां-बाप दोनों ही नहीं है तो कई कन्याओं की मां ही मां हैं और वे भी बहुत ही आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रही है।  भविष्य में समिति सीनियर सीटिजनों, असहाय एवं वृद्धजनों की सेवा के लिए सद्भावना मिलन भवन के निर्माण को बचनबद्ध है। अग्रवाल ने ‘‘कन्यादान महादान’’ के इस सामूहिक कार्यक्रम में आम जनता, धर्मप्रेमियों, दानदाताओं और शुभचिन्तकों से श्रीश्री बालाजी सेवा समिति के देना बैंक खाता  संख्या 108510028081 तथा स्टेट बैंक आंफ इंडिया के खाता संख्या  61239174733 पर अधिकाधिक सहयोग की अपील की है तथा सहयोग हेतु 9897019844, 9410558668, 972050809, 9760817108 नम्बरों पर सम्पर्क करने की अपील की है।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार